देश featured पर्यटन

हिमाचलः पर्यटन सीजन के चलते मनाली-चंडीगढ़ मार्ग जाम,पर्यटकों को हुई मुसीबत

MANALI हिमाचलः पर्यटन सीजन के चलते मनाली-चंडीगढ़ मार्ग जाम,पर्यटकों को हुई मुसीबत

हिमाचल के मनाली-चंडीगढ़ मार्ग पर मंगलवार को दिनभर जाम लगा रहा। सुबह और शाम के समय वाहनों को घंटों तक जाम में फसने से यात्रा कर रहे लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी। आपको बता दें कि पर्यटन सीजन के चलते मनाली-चंडीगढ़ मार्ग पर पुलघराट से लेकर मंडी और नेर चौक तक जाम लगा रहा।

 

MANALI हिमाचलः पर्यटन सीजन के चलते मनाली-चंडीगढ़ मार्ग जाम,पर्यटकों को हुई मुसीबत

स्कूलों की बसें और कई अन्य बसें फंसी हुई थीं

गौरतलब है कि सड़कों पर सैकड़ों वाहनों को लंबी कतारें लगी रहीं। सुबह के करीब एक घंटे तक जाम में सैकड़ों वाहनों को फंसा देखा गया। आपको बता दें कि जाम में स्कूलों की बसें और कई अन्य बसें फंसी हुई थीं। इससे स्कूली बच्चों, कर्मचारियों को भी अपने कार्यालयों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

चौक पर वाहनों को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता

पुलिस के लिए यह जाम चुनौती बना हुआ है। बस अड्डा मंडी से निकलने वाले यात्री वाहन तथा मनाली की ओर से आने वाले सरकारी व निजी वाहन आगे होने की होड़ में आईटीआई चौक तक पूरी तरह व्यवस्था खराब हो गई।चौक पर वाहनों को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। इसके चलते बहुत बड़ा जाम रोजाना यहां पर लग रहा है।

राजस्थानःतलहटी में बन रहा था सुलभ कॉम्पलेक्स यूआईटी ने लगाई आपत्ति

लोगों ने पुलिस अधीक्षक मंडी से आग्रह किया है

शहर के लोगों ने पुलिस अधीक्षक मंडी से आग्रह किया है कि पर्यटक सीजन पुरजोर होने के कारण जिला मुख्यालय मंडी के राजमार्गो और स्थानीय सड़कों पर यातायात के दबाव को व्यवस्थित करने के लिए तुरंत कोई स्थायी व्यवस्था की जाए। इसके अलावा इस जाम का असर पूरे शहर की सड़कों पर भी देखा जा सकता है। बीते कल शहर की विभिन्न सड़कों जेलरोड, अस्पताल रोड, स्कूल रोड, मंगवाई आदि सड़कों पर भी जाम लगता रहा।

ट्रक को क्रेन से हटाए जाने तक ट्रैफिक वन वे रहा

एसपी मंडी गुरदेव चंद के अनुसार बस स्टैंड के पास एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण कुछ समय के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। ट्रक को क्रेन से हटाए जाने तक ट्रैफिक वन वे रहा। जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा हुई थी। एसपी ने कहा कि जाम पर काबू पाने के लिए पुलिस के कर्मचारी दिन रात मौजूद रहे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

बातचीत के जरिए सुलझाए कश्मीर मुद्दा ताकि खत्म हो आतंकवाद : फारुख

shipra saxena

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन आज से दो दिन के भारत दौरे पर

rituraj

ममता अछूत नहीं है, पीएम शरीफ से मिल सकते हैं तो हम ममता से क्यों नहीं: शिवसेना

lucknow bureua