देश featured

आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Untitled 223 आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली।  देश के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उनके इस्तीफे देने की वजह को निजी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इस्तीफा देने के बाद अरविंद अमेरिका जाने वाले हैं। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से दी गई है।

Untitled 223 आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

इस बात की जानकारी अरुण जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट से दी है। आपको बता दें कि जेटली ने कहा कि वो अमेरिका जा रहे हैं जिस वजह से वो अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं । आपको बता दें कि अमेरिका से वो अक्टूबर में वापस लौटेंगे। जेटली के ब्लॉग के अनुसार अरविंद ने 16 अक्टूबर, 2014 को यह पद संभाला था। उनका कार्यकाल खत्म होने पर मैं चाहता था कि वह आगे भी इस पद पर बने रहें। उन्होंने लिखा कि इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं पारिवारिक जिम्मेदारियों और मौजूदा पद को लेकर पसोपेश में हूं।

जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा कि अरविंद ने अपना इस्तीफा निजी कारणों की वजह से दिया है। उनके निजी कारण काफी अहम हैं। जेटली ने कहा कि उन्होंने मैरे पास कोई ऑप्शन नहीं छोड़ा जिस वजह से मुझे ये स्वीकारना पड़ा। अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा कि अरविंद ने 16 अक्टूबर, 2014 को यह पद संभाला था। उनका कार्यकाल खत्म होने पर मैं चाहता था कि वह आगे भी इस पद पर बने रहें। उन्होंने लिखा कि इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं पारिवारिक जिम्मेदारियों और मौजूदा पद को लेकर पसोपेश में हूं।

ये भी पढ़े: अरुण जेटली ने विपक्ष को घेरा कहा, भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

जेटली ने अपने ब्लॉग में अरविंद की तारीफ करते हुए बताया कि वित्त मंत्रालय, पीएमओ और सरकार के अन्य विभागों के साथ उनका संवाद काफी अहम था। यह औपचारिक होने के साथ ही अनौपचारिक स्तर पर भी होता था। अरविंद सुब्रमण्यन ने अक्टूबर, 2014 में मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार का पद संभाला था। उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी। इस दौरान रघुराम राजन आरबीआई गवर्नर बने थे।

Related posts

एमपी, यूपी और बिहार के राज्यपाल बदले, लालजी टंडन- आनंदीबेन- फागु चौहान ने संभाली कमान

bharatkhabar

राजस्थान: धौलपुर के कलेक्टर और जिला जज ने ली कोविड-19 की दूसरी डोज

Saurabh

B.Ed entrance 2021: बीएड प्रवेश परीक्षा देने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Aditya Mishra