पर्यटन featured देश

झारखंडः पर्यटन कर्मियों की तत्परता से बची हुंडरू फॉल में डूब रहे दो छात्रों की जान  

hundru झारखंडः पर्यटन कर्मियों की तत्परता से बची हुंडरू फॉल में डूब रहे दो छात्रों की जान  

झारखंड के हुंडरू फॉल के डेंजर जोन योगिया दाह में रांची के दो छात्रों बिट्टू कुमार सिंह व रोहित कुमार को डूबने से बचाया गया। बहां मौजूद पर्यटन कर्मियों की तत्परता व सूझबूझ से बड़े हादसे को रोका गया। आपको बता दें कि बिट्टू व रोहित दोनों हरमू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को बिट्टू अपने नौ अन्य मित्रों के साथ एक गाड़ी में हुंडरू फॉल घूमने गए थे।

 

hundru झारखंडः पर्यटन कर्मियों की तत्परता से बची हुंडरू फॉल में डूब रहे दो छात्रों की जान  

पर्यटन कर्मियों के मना करने के बावजूद बिट्टू व रोहित डेंजर जोंन में नहाने गए थे

बिट्टू समेत सभी 9 मित्र रांची के विभिन्न कॉलेज के छात्र हैं। पर्यटन कर्मियों के मना करने के बावजूद बिट्टू व रोहित डेंजर जोंन में नहाने गए थे। जैसे ही दौनो युवक गहराई में पहुंचे तो पानी में डूबने लगे। इसी बीच जीवन रक्षक चंद्रोउदय बेदिया व बुधराम बेदिया ने युवको को डूबतचे देखा तो सबसे पहले रोहित कुमार को पानी से बाहर लाया गया। तब तक बीच बिट्टू 30 फीट गहरे पानी में डूब चुका था।

हिमाचलः शिमला में पानी की कमी का असर जनाता के अलावा शिमला के पर्यटन कारोबार पर भी देका गया है

सीपीआर करने के बाद एक हिंचकी के साथ बिट्टू की सांसे वापस लौटी

सीपीआर करने के बाद एक हिंचकी के साथ बिट्टू की सांसे वापस लौटी बुधराम व चंद्रोदय ने 30 फीट गहरे में कूदकर बिट्टू को भी बाहर निकाला। लेकिन वह बेहोश हो गया था इसके बाद चंद्रोदय व बुधराम ने बिट्टू को एक सिला पर लिटा दिया।और लगभग दस मिनट तक सीपीआर करने के बाद एक हिंचकी के साथ बिट्टू की सांसे वापस आयीं।बाद में घूमने आए सभी छात्रों ने जान बचाने वाले हुंडरू फॉल के पर्यटन कर्मियों को धन्यवाद दिया।

झारखण्ड राज्य का सबसे प्रसिद्ध जलप्रपात है हुंडरू

मौके पर पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि हुंडरू जलप्रपात, राँची हुंडरू जलप्रपात झारखण्ड राज्य का सबसे प्रसिद्ध जलप्रपात है। यह लगभग 42 किलो मीटर दूर स्वर्णरेखा नदी के किनारे है। वर्षा ऋतु में इस झरने को देखने के लिए पर्यटकों की यहाँ भारी भीड़ उमड़ती है। यह सुन्दर झरना राँची-पुरुलिया मार्ग पर स्थित है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

Rahul

महिला दारोगा की दबंगई का मामला, ग्रामीण महिलाओं को जड़े थप्पड़

Pradeep sharma

खूंखार आतंकी मिंटू दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया

shipra saxena