featured Breaking News देश यूपी राज्य

महिला दारोगा की दबंगई का मामला, ग्रामीण महिलाओं को जड़े थप्पड़

police 1 महिला दारोगा की दबंगई का मामला, ग्रामीण महिलाओं को जड़े थप्पड़

अलीगढ़। आए दिन सुर्खियों में बने रहने वाला उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन एक बार फिर सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है। इस बार मामला महिला दारोगा की दबंगई से जुड़ा हुआ है। महिला दारोगा की दबंगई का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बन गया। इस वीडियो में महिला दारोगा ग्रामीण महिलाओं को थप्पड़ जड़ती नजर आ रही हैं।

police 1 महिला दारोगा की दबंगई का मामला, ग्रामीण महिलाओं को जड़े थप्पड़
police

पूरा मामला अलीगढ़ के हाथरस गेट थाने का है। जहां पर दारोगा पूनम जादौन की तैनाती हो रखी है। वह शिकायत के आधार पर इगलास थाना के हस्तपुर गांव पहुंची थी जहां पहुंचकर वह बिना किसी को बताए एक युवक को गाड़ी में बैठा कर थाने ले गईं। लेकिन इस सब के बाद ग्रामीण महिलाएं थाने पर पहुंच गई। थाने पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने दारोगा से कुछ सवाल किए। लेकिन सवाल पूछे जाने पर वह काफी भड़क गई। देखते ही देखते मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए।

गुस्साई महिला दारोगा का गुस्सा ग्रामीण महिलाओं पर कुछ ही देर में निकलना शुरू हो गया। जिसके बाद पहले धक्का मुक्की का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ ही देर में महिलाओं को महिला दारोगा के थप्पड़ों का सामना भी करना पड़ गया। जिस दौरान वहां खड़े किसी युवक ने इसकी वीडियो बना ली। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वही मामला सामने आने के बाद एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

Related posts

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को जमा कराने होंगे 300 करोड़ रुपये

bharatkhabar

केजरीवाल ने कसा पीएम मोदी और राहुल पर तंज कहा, राहुल मंदिरों और मोदी मस्जिदों में घूम रहे

mahesh yadav

अमेरिका: अलग-अलग शहरों में गोलीबारी, 12 की मौत, 49 घायल

Saurabh