featured देश पर्यटन

राजस्थानःतलहटी में बन रहा था सुलभ कॉम्पलेक्स यूआईटी ने लगाई आपत्ति

COMPLEX राजस्थानःतलहटी में बन रहा था सुलभ कॉम्पलेक्स यूआईटी ने लगाई आपत्ति

राजस्थान को आबूरोड यूआईटी सचिव कुशल कुमार कोठारी द्वारा सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि बीते माह 22 तारीख को आबूरोड पंचायत समिति के विकास अधिकारी को एक नोटिस भेजा। जिसमें कहा गया था कि जिस स्थान पर सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है वहां, पूर्व में बने भवन परिसर की चारदीवारी को तोड़कर मुख्य मार्ग की ओर तीन फीट की चौड़ाई में अतिरिक्त निर्माण तथा तीन फीट की चौड़ाई में छज्जे का निर्माण हो रहा है।

 

COMPLEX राजस्थानःतलहटी में बन रहा था सुलभ कॉम्पलेक्स यूआईटी ने लगाई आपत्ति

सड़क सीमा में आने के कारण गलत है

सड़क सीमा में आने के कारण गलत है।इस संबंध में न्यास के अध्यक्ष द्वारा पूर्व में भी आपके विभाग के कनिष्ठ अभियंता को अवगत करवाया गया था। परन्तु निर्माण कार्य पूर्ववत यथास्थिति में है। अत: सुलभ कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य में सड़क मार्गाधिकार 160 फीट रखते हुए किए गए अतिरिक्त निर्माण कार्य को हटवाने की व्यवस्था करवाएं। यह निर्माण रोड सीमा के समीप करवाया जा रहा है इसलिए हमेशा दुर्घटनाओं की संभावना होगी।

पर्यटनः विधायकों कि टीम सिक्किम के पर्यटन का अध्ययन कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजेगी

सरकारी काम ही इस प्रकार से होंगे तो आम लोगों को क्या संदेश जाएगा।

न्यास के अध्यक्ष ने कहा हमने उनसे कार्य को थोड़ा पीछे लेकर करवाने के लिए कहा था। शायद उन्होंने इसे प्रेस्टीज इश्यू बना लिया है। अगर सरकारी काम ही इस प्रकार से होंगे तो आम लोगों को क्या संदेश जाएगा। उनके खिलाफ कैसे कार्रवाई कर सकेंगे। आबूरोड पंचायत समिति के विकास अधिकारी की ओर से यूआईटी सचिव को गत 9 जून को एक पत्र भेजकर यह बताया गया है कि तलेटी पर निर्माणाधीन सुलभ कॉम्पलेक्स की स्वीकृति जिला परिषद सिरोही स्तर से भूमि संबंधी दस्तावेज (जल संसाधन विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्राप्त कर जारी की है।

बाउंड्रीवाल को तोड़कर सामने की दीवार बनाई गई है

कार्य की ई-निविदा स्वीकृति के बाद ग्राम पंचायत द्वारा वर्कआर्डर की पालना में कार्य शुरु करवाया गया था वर्तमान में यह छत स्तर पर प्रगति पर है। अकार्य जल संसाधन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र अनुसार बारह सौ वर्ग फीट सीमा में करवाया जा रहा है। मौके पर नक्शे के अनुसार कार्यस्थल की आवश्यकता होने से बाउंड्रीवाल को तोड़कर सामने की दीवार बनाई गई है। इस पत्र में विकास अधिकारी ने कार्य की महत्ता एवं माउंटआबू मुख्य मार्ग पर पर्यटकों व आमजन की सुविधा के लिए सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण लोकहित में जारी रखने की अनुमति प्रदान करवाने का आग्रह किया है।

Related posts

Sant Ravidas Jayanti: संत रविदास जयंती कब? जानिए उनके 5 अनमोल विचार

Neetu Rajbhar

केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री योग करने पहुँचे हिमाचल

Breaking News

महालक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय की अनेक छात्रा की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया

Rani Naqvi