Breaking News featured देश

ममता अछूत नहीं है, पीएम शरीफ से मिल सकते हैं तो हम ममता से क्यों नहीं: शिवसेना

2017 6image 22 42 096938186sanjayraut ll ममता अछूत नहीं है, पीएम शरीफ से मिल सकते हैं तो हम ममता से क्यों नहीं: शिवसेना

नई दिल्ली। शिवसेना के संजय राउत द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात पर उठ रहे सवाल पर जवाब राउत ने पीएम पर हमला बोलते हुए दिया है। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं तो फिर हम ममता बनर्जी से मुलाकात क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कभी ममता जी भी एनडीए की एक प्रमुख घटक दल थी। ममता जी भारतीय हैं और एक राज्य की मुख्यमंत्री है। उन्होंने आगे कहा कि एक समय पर ममता एनडीए का हिस्सा रह चुकी हैं इसलिए अगर वो अब एनडीए में नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वे अछुत हो गई हैं? 2017 6image 22 42 096938186sanjayraut ll ममता अछूत नहीं है, पीएम शरीफ से मिल सकते हैं तो हम ममता से क्यों नहीं: शिवसेना

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात की जिससे राजनीतिक हलकों में एक गठबंधन को लेकर अटकलें शुरू हो गईं। राउत ने यद्यपि इससे इनकार किया कि उनकी पार्टी किसी मोर्चे में शामिल हो रही है।  उन्होंने कहा कि शिवसेना और ममता बनर्जी के बीच एक अच्छा संबंध है। कुछ चीजें थीं जो ममता जी उद्धव जी तक पहुंचाना चाहती थीं। शिवसेना नेता ने बैठक के बारे में और कुछ भी विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। ममता ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा था कि मैं शिवसेना का सम्मान करती हूं।

Related posts

काटजू ने लोढ़ा समिति को बताया ‘असंवैधानिक’

bharatkhabar

करोना कहर के बीच मेरठ से मिले विचित्र चमदागड़ो के पीछे कौन है?, क्या बैट से होगा मैन का इलाज..

Mamta Gautam

सहारनपुर जिले की इस सीट पर अभी भी भाजपा को जीत का इंतजार, इस बार होगी दिलचस्प टक्कर

Aditya Mishra