December 7, 2023 2:46 am
featured जम्मू - कश्मीर

कश्मीर में 30 साल बाद खुला सिनेमा, पुलवामा और शोपियां में खुले थिएटर

manoj sinha 1 1 कश्मीर में 30 साल बाद खुला सिनेमा, पुलवामा और शोपियां में खुले थिएटर

 

जम्मू-कश्मीर में 30 सालों के बाद सिनेमाहाल गुलजार किए गए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बीते रविवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में 2 थिएटर का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़े

इलाहाबाद विवि में दूसरे दिन भी फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन जारी, दूसरे दिन भी छात्र ने की सुसाइड करने की कोशिश

 

उन्होंने ट्वीट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी और कहा कि जल्दी कश्मीर के हर जिले में थिएटर खोला जाएगा।

यहां देखें ट्वीट

 

एलजी मनोज सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा, “कल पुलवामा और शोपियां में बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया। यह मूवी स्क्रीनिंग, इंफोटेनमेंट और युवाओं के स्किलिंग से लेकर सुविधाएं प्रदान करता है।

manoj sinha 1 कश्मीर में 30 साल बाद खुला सिनेमा, पुलवामा और शोपियां में खुले थिएटर

आपको बता दें कि इससे पहले 1980 के दशक के अंत तक घाटी में करीब एक दर्जन सिंगल स्क्रीन थिएटर थे। लेकिन दो उग्रवादी संगठनों से धमकी मिलने के चलते मालिकों को कारोबार बंद करना पड़ा। जिसके बाद अब एक बार फिर थिएटर को खोला जा रहा है।

Related posts

Photos Gallery: अयोध्या की रामलीला, रामलीला का आज पाचवां दिन, तस्वीरों में देखिए रामलीला की झलकियां

Samar Khan

मुंबई पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज किया केस, नारायण राणे की ‘जनआशीर्वाद’ यात्रा में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप

Saurabh

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब की आज साकेत कोर्ट में पेशी, रिमांड की पुलिस करेगी मांग

Rahul