कर्नाटक में उस समय अफरा तफ़री का माहौल बन गया जब पता चला की राज्य में बम धमाके की साजिश हो रही है ।
यह भी पढ़े
कश्मीर में 30 साल बाद खुला सिनेमा, पुलवामा और शोपियां में खुले थिएटर
शिवमोगा पुलिस ने आतंकी संगठन आईएस से जुड़े तीन लोगों की गिरफ्तारी का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि ये लोग प्रतिबंधित संगठन आईएस की गतिविधि को बढ़ाना चाहते थे। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सदस्यों से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है। ये लोग कर्नाटक में धमाके की योजना बना रहे थे। तीनों आतंकी शिवमोगा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम शरीक, माजी और सैयद यासीन है।
राज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने आतंकियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि तीनों का लिंक आईएस से था। गृह मंत्री ने कहा ‘उनकी गतिविधियों की गहनता से जांच की जा रही है। वे शिवमोगा और तीर्थहल्ली से हैं, जिनका संबंध मंगलुरु से है।’