featured उत्तराखंड देश राज्य

अडाणी के वायरल वीडियो पर त्रिवेंद्र सरकार ने दर्ज कराई रिपोर्ट,साइबर सेल कर रही है जांच

अडाणी के वायरल वीडियो पर त्रिवेंद्र सरकार ने दर्ज कराई रिपोर्ट,साइबर सेल कर रही है जांच

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आयोजित इंवेस्टर्स समिट और राज्य की कथित तौर पर आलोचना करने वाले उद्योगपति गौतम अडाणी के वायरल हो रहे वीडियो पर राज्य से सूचना विभाग ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। वीडियो की जांच के लिए चंडीगढ़ के फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

 

अडाणी के वायरल वीडियो पर त्रिवेंद्र सरकार ने दर्ज कराई रिपोर्ट,साइबर सेल कर रही है जांच
अडाणी के वायरल वीडियो पर त्रिवेंद्र सरकार ने दर्ज कराई रिपोर्ट,साइबर सेल कर रही है जांच

 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस वायरल वीडियो को लेकर कहा कि छेड़छाड़ करके राज्य की छवि खराब करने की साजिश की गई है। मामले की जांच पुलिस की साइबर सेल कर रही है। जिसने वीडियो की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है। जांच रिपोर्ट आते ही वीडियो से छेड़छाड़ करने वाले और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ेःग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पीएम ने किया आसियान का जिक्र, हम सभी कृषि प्रधान देश

एएनआई की मानें तो यह वीडियो 9 अक्टूबर को एक वेबसाइट पर देखा गया था। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वीडियो को लकर विपक्षी दल कांग्रेस को सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया। बता दें कि इस इंवेस्टर्स समिट में उत्तराखंड को 1.20 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव का दावा किया जा रहा है। जिसमें देश के कई बड़े उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।

इसे भी पढ़ेःमैन्यूफैक्चरिंग इंवेस्टर्स समिट प्रदेश की आर्थिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी: मदन कौशिक

बता दें कि इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था। इस समिट में अडाणी समूह, रिलायंस समूह, महिंद्रा ग्रुप, आईटीसी, अमूल, पतंजली जैसे बड़े समूहों राज्य में निवेश के प्रस्ताव पर एमओयू साइन किया। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भविष्य में उत्तराखंड को डिजिटल देवभूमि के तौर पर विकसित करने की बात कही थी।प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि समिट के दौरान हुए करार के धरातल पर उतरने की सूरत में राज्य में 3 लाख से ज्यादा रोजगार का सृजन होगा। और पर्यटन, कृषि जैसे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

महेश कुमार यादव

Related posts

दिल्ली में केजरीवाल करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हार की समीक्षा, देखें क्या होगी रूपरेखा

bharatkhabar

मुख्तार अंसारी के परिजनों जताई सुरक्षा को लेकर चिंता, यूपी के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Ankit Tripathi

जाने किस तरह पूरा करें महाशिवरात्रि का व्रत, क्या होता है इस व्रत को रखने से

Rani Naqvi