featured Breaking News देश राज्य

मदर टेरेसा, इंदिरा गांधी के साथ लगाई गई अलगाववादी की तस्वीर, मचा बवाल

poster मदर टेरेसा, इंदिरा गांधी के साथ लगाई गई अलगाववादी की तस्वीर, मचा बवाल

जम्मू-कश्मीर। बेटी बचओ, बेटी पढ़ाओ पोस्टर में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की तस्वीर लगने के बाद मामला अब काफी बड़ा हो गया है। अलगाववादी नेता की तस्वीर इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा के साथ देश की कई नाहमी महिलाओं की तस्वीर के साथ लगाई गई है। पोस्टर में अलगाववादी नेता की तस्वीर लगने के जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

poster मदर टेरेसा, इंदिरा गांधी के साथ लगाई गई अलगाववादी की तस्वीर, मचा बवाल
separatist leader asiya andrabi

इस पोस्टर में दुख्तारन ए मिल्लत की नेता आसिया अंद्राबी को फोटो छापी गई है। पोस्टर में नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा तथा कई नाहमी महिलाएं हैं। यह पोस्टर अनंतनाग जिले के ब्रांग ब्लॉक में सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा छापा गया है। इस पोस्टर को बुधवार को चाइल्ड विंग कैंपेन में लगाए गए थे। आपको बता दें कि दुख्तारन ए मिल्लत की नेता आसिया अंद्राबी पर देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज हो रखा है। वह पीएसए की तहत जेल भी जा चुकी हैं।

बैनर पर आसिया अंद्राबी का चेहरा जैसे ही सामने आया, वैसे ही बवान होना शुरू हो गया है। सवाल उठाया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिलाओं के साथ इसकी तस्वीर को क्यों लगाया गया है। सवाल उठाया जा रहा है कि पोस्टर में अन्य महिलाओं ने देश के लिए काफी कुछ किया है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की कमान संभाली है तो दूसरी तरफ आसिया अंद्राबी ने हर बार देश के प्रति जहर उगला है। वह आतंकियों तथा पाकिस्तान का हमेशा साथ देती है।

Related posts

UP News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत को लेकर सीएम योगी किया बड़ा दावा, कही ये बात

Rahul

दिल्ली में अब नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार से हाईकोर्ट को बताई ये वजह

Trinath Mishra

Kisan Mahapanchayat: आज जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत, दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात

Rahul