यूपी

गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ

WhatsApp Image 2022 09 20 at 3.21.32 PM गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ

 

अमित गोस्वामी गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ

अमित गोस्वामी, संवाददाता

 

इस समय पूरे भारतवर्ष में हिंदू त्यौहारों की खुमारी छाई हुई है। जिसमें रामलीला मंचन से लेकर नवरात्रि, दीपावली, आदि तमाम त्यौहार आने वाले है, फिर भला ऐसे में कृष्ण की नगरी और राम की नगरी कैसे पीछे रह सकती हैं।

 

यह भी पढ़े

वृंदावन पहुंच कंगना रनौत ने बांके बिहारी के किए दर्शन, पूजा-अर्चना कर बोली ‘राधे – राधे’

 

एक और जहां भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में रामलीला के मंचन की तैयारी चल रही है, तो वही कृष्ण की नगरी मथुरा में भी इस समय राम नाम की खुमारी छाई हुई है और जगह-जगह रामलीला मंचन प्रारंभ हो चुके हैं इसी क्रम में कस्बा गोवर्धन की रामलीला का आज मुकुट पूजन के साथ भव्य शुभारंभ हुआ।

WhatsApp Image 2022 09 20 at 3.21.33 PM 2 गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ WhatsApp Image 2022 09 20 at 3.21.33 PM 1 गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ WhatsApp Image 2022 09 20 at 3.21.33 PM गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ WhatsApp Image 2022 09 20 at 3.21.32 PM गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ

 

मुकुट पूजन में राम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न के स्वरूप की विधि विधान से पूजा के साथ मुकुट पूजन की रस्म अदायगी की गई, तथा सभी स्वरूपों से चौपाई गायन कराया गया । जिसमें रामलीला कमेटी के तमाम पदाधिकारी व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे वहीं शाम को मांनसी गंगा में 11 नौकाओं में भगवान गणेश जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।

Screenshot 2106 गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ

इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल उपाध्यक्ष लक्ष्मण मुखिया व्यवस्थापक पुरुषोत्तम उर्फ दद्दा वही संत सियाराम दास जी महाराज, निर्मोही अखाड़े के सीताराम दास जी महाराज, मंच व्यास महेश स्वामी, नरेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, देवो पंडित, रसिक मुखिया, डॉ विनोद दीक्षित, दिलीप शर्मा,सोनू शर्मा, डॉ डब्लू शर्मा, मुकट कौशिक, आदि लोग मौजूद रहे।

Screenshot 2103 1 गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ Screenshot 2104 Copy गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ Screenshot 2105 गोवर्धन में मुकट पूजन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ

Related posts

मौर्य ने किया अखिलेश पर हमला कहा- जो अपने बाप का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा

mahesh yadav

तेज रफ्तार की चपेट में आए दंपत्ति सहित दो मासूम घायल

Rahul srivastava

‘चुनाव नज़दीक आ रहा, मायावती को ब्राह्मण याद आ रहा’

Shailendra Singh