featured देश राज्य

तूफान ‘तितली’ ने धारण किया खतरनाक रूप,ओडिशा के गोपालपुर पहुंचा तूफान

तूफान 'तितली' ने धारण किया खतरनाक रूप,ओडिशा के गोपालपुर पहुंचा तूफान

नई दिल्ली:बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के कारण आए चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ने बेहद खतरनाक रूप धारण कर लिया है। चक्रवात आज ओडिशा के गोपालपुर पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक तटीय इलाकों में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। वहीं इस तूफान के आंध्र प्रदेश में भी दस्तक देने के संकेत हैं। मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवात के खतरे को देखते हुए ओडिशा और आंध्र प्रदेश सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं। निचले इलाके से लोगों को निकाला जा रहा है। दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है।

 

titli तूफान 'तितली' ने धारण किया खतरनाक रूप,ओडिशा के गोपालपुर पहुंचा तूफान

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट भी प्रधानमंत्री का जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंडःहवाई सेवाओं के जरिए होगा दूरस्थ इलाकों में यात्रा करना आसान..

 

तितली तूफान को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का कहना है कि भयंकर चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के पहुंचने से पहले ओडिशा में करीब तीन लाख लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये गये हैं। टूरिस्ट्स को भी तटों पर जाने से रोका जा रहा है। इसके साथ ही समुंद्र की लहरों को खतरनाक होने से रोकने के लिए गोपालपुर के तटों पर मिट्टी डाली जा रही है ताकि लहरों को रोका जा सके। पुलिस वालों की निगरानी के लिए स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है, तूफान की वजह से गोपालपुर पोर्ट का भी काम रोक दिया गया है।

 

तूफान के अलर्ट के बाद समुंद्र में मछुआरों को जाने से रोका जा रहा है, क्योंकि ऊंची-ऊंची लहरें मछुआरों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। तूफान को ध्यान में रखते हुए छोटी-बड़ी सभी तरह की बोट समंदर में ले जाने से मना किया गया है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः NCDC से मिलेगा पशुपालन विभाग को 3 हजार 6 सौ 32 करोड़ का प्रोजेक्ट
अडानी के वायरल वीडियो ने मचाया उत्तराखंड की सियासत में बवाल,आखिर क्या है सच्चाई..

 

By: Ritu Raj

Related posts

महागठबंधन की उलटी गिनती शुरू, कभी भी टूट कर बिखर सकता है: प्रेम कुमार

Rani Naqvi

पूर्वांचल में आज जुटेगी किसान महापंचायत, नरेश टिकैत होंगे शामिल

Aditya Mishra

मार्च 2022 तक बढ़ाई गई ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’, 80 करोड़ लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त में गेहूं चावल

Saurabh