उत्तराखंड featured राज्य

उत्तराखंडः NCDC से मिलेगा पशुपालन विभाग को 3 हजार 6 सौ 32 करोड़ का प्रोजेक्ट

उत्तराखंडः NCDC से मिलेगा पशुपालन विभाग को 3 हजार 6 सौ 32 करोड़ का प्रोजेक्ट

उत्तराखंडः एनसीडीसी द्वारा सूबे में पशुपालन विभाग को 3 हज़ार 6 सौ 32 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिलने वाला है।इस प्रोजेक्ट के तहत सूबे में पशुपालकों के दिन बहुरने के साथ बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर आएंगे। इसके साथ ही बीते दिनों इन्वेस्टर समिट में भी पशुपालन विभाग ने बड़े पैमाने पर निवेशकों को निवेश के लिए आकर्षित किया है।इन सभी बातों को लेकर सूबे की पशुपालन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्य से भारत खबर के विशेष संवाददाता अजस्र पीयूष ने खासबातचीत की है।आइए बताते हैं मंत्री के रेखा आर्या ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत पशुपालकों की आमदनी को दुगना कारने का उद्देश्य है।

 

उत्तराखंडः NCDC से मिलेगा पशुपालन विभाग को 3 हजार 6 सौ 32 करोड़ का प्रोजेक्ट
उत्तराखंडः NCDC से मिलेगा पशुपालन विभाग को 3 हजार 6 सौ 32 करोड़ का प्रोजेक्ट

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडः शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

आर्य ने बताया कि हमने 10 हजार ऐसे पशुपालकों की को-ऑपरेटिव बैंक में शोसायटी बना दी है।जो बकरी पालन,भेड़ पालन, और मुर्गी पालन क्षेत्र में विकास कर रहे हैं। इसके बाद इनका संघ बनेगा और इस प्रोजेक्ट में जो बजट मिला है।उसको पशुपालकों के लिए मार्केट बनाने में खर्च किया जाएगा।जिसमें मीट और उन और पशुपालन से संबंधित उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अच्छी किस्म के पशुओं के बीड्स के लिए भी इस प्रजेक्ट के तहत दूसरे प्रदेशों और विदेशों से भी मंगवाया जाएगा।

सेक्स ऑर्डर सीमेन के प्रोजेक्ट के बारे में मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहा यह लाभ मिलने जा रहा है।उन्होंने बताया कि सेक्स ऑर्डर सीमेन पशुपालकों को फायदा होगा। जो सीमेंन मिलेगा उसमें यह गारंटी होगी कि मादा संतति ही उत्पन्न होगी। जिससे आबारा पशुओं की संख्या भी कम होगी।

रेखा आर्य ने बताया कि इन्वेस्टर समिट में 3 हजार 9 सौ का एमयूओ पर हस्ताक्षर हुआ है। उन्होंने ने बताया कि महिलाओं को भी इस प्रोजेक्ट में प्रमुख स्थान दिया गया है।

वीडियो देखें-

महेश कुमार यादव

Related posts

Ahoi Ashtami 2022: इस कुंड में स्नान करने से निसंतान दंपत्ति की भरेगी गोद, जानिए क्या है मान्यता

Nitin Gupta

हाकम सिंह के पास अरबों की संपत्ति, STF ने सीज किए खाते

Rahul

बीजेपी MLA ज्ञानदेव आहूजा की आपत्तिजनक टिप्पणी कहा, नेहरु नहीं थे पंडित

mahesh yadav