उत्तराखंड featured राज्य

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट भी प्रधानमंत्री का जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट महज एक जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट तो खत्म हो गया। सरकार और भाजपा अब इसे सूबे के लिए बड़ी उपलब्धि बता रहा है।सरकार ने बताया कि 1 लाख 24 हज़ार करोड़ के प्रस्ताव राज्य को मिलें हैं।इनके धरातल पर उतरने पर निवेश होने पर प्रदेश में विकास का रूका हुआ रथ चल पड़ेगा।लेकिन इसी दौरान एक देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर एक वायरल हुए वीडियो ने इस समिट को लेकर चर्चा का दौर शुरू कर दिया है।इन सभी बातों को लेकर भारत खबर के विशेष संवाददाता अजस्रपीयूष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह से ख़ास बातचीत की है।

 

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट महज एक जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट महज एक जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःजुमला सबित होने वाला है इन्वेस्टर समिट-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

आपको बता दें कि भारत खबर से प्रीतम ने कहा कि सरकार ने कोई होमवर्क नही किया है। उन्होंने कहा कि यह मात्र दिखावा है।सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री के खास आडानी ने ही इन्वेस्टर समिट की पोल खोल दी है। जब इन्वेसटर ही इस तरह की बात करते हैं तो कैसे उत्तराखंड में इन्वेस्ट होगा। प्रीतम सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जुमलों के लिए मशहूर हैं उन्होंन ही एक और उत्तराखं के लिए जुमला छोड़ दिया। प्रीतम सिंह ने कहा सरकार  सड़कों की  व्यवस्था नहीं कर पाई है न ही कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर है। ऐसे में व्यापारी कैसे आएंगे..? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का एक जुमला है इन्वेस्टर   समिट।

इसे भी पढ़ेः उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट है त्रिवेंद्र सरकार का फ्लाप शो-कांग्रेस

वीडियो  देखें-

अजस्र पीयूष

Related posts

आईएएफ चीफ अरुप राहा ने कहा : चुनौती से निपटने के लिए तैयार वायुसेना

shipra saxena

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी 17 से 26 सितम्बर आम जनमानस को दिखायी जाएगी

Neetu Rajbhar

केदारनाथ फिल्म के विरोध में कांग्रेस और भाजपा,कहा प्रतिबंधित होनी चाहिए फिल्म

mahesh yadav