featured उत्तराखंड देश राज्य

केदारनाथ फिल्म के विरोध में कांग्रेस और भाजपा,कहा प्रतिबंधित होनी चाहिए फिल्म

गरिमा जोशी और अजय भट्ट केदारनाथ फिल्म के विरोध में कांग्रेस और भाजपा,कहा प्रतिबंधित होनी चाहिए फिल्म

वर्ष 2013 की आपदा को लेकर फिल्म ‘केदारनाथ‘ मार्केट में आने के लिए तैयार हो चुकी है।इस फिल्म को लेकर अब मंदिर समिति और वहां के तीर्थ पुरोहितों के अलावा अब भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने कई दृश्यों पर आपत्ति दर्ज कराई है।फिल्म केदानाथ का ट्रीजर जारी होते ही घमासान मच गया है।देवभूमि पर साल 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के साथ एक फिल्म तैयार की गई है।

 

गरिमा जोशी और अजय भट्ट केदारनाथ फिल्म के विरोध में कांग्रेस और भाजपा,कहा प्रतिबंधित होनी चाहिए फिल्म
केदारनाथ फिल्म के विरोध में कांग्रेस और भाजपा,कहा प्रतिबंधित होनी चाहिए फिल्म

इसे भी पढ़ेःकेदारनाथ के टीजर रिलीज होने के बाद पुजारियों ने कहा फिल्म बैन होनी चाहिए

भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय भट्ट ने कहा कि फिल्मकार लगातार भारतीय संस्कृति को छति पहुंचाने के लिए कई फिल्में बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए यह फिल्म बनाई गी है। भट्टने कहा कि उन्होंने भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोसी को अध्यक्ष लिखा है कि इस फिल्म को बैन किया जाए। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि फिल्म प्रमाणन बोर्ड इसको फिल्म को बंद करेगा।

इसे भी पढ़ेःको-स्टार ने ऐसे दी सारा अली खान को बर्थडे की बधाई, देखें वीडियो

वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि फिल्म केदारनाथ का टीजर देखकर लगता है कि कहीं न कहीं संस्कृति को छति पहुंचाने वाली फिल्म है। इसको हर हाल में प्रतिबंधित होना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार की और इशारा करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि फिल्म की शूटिंग का परमीशन किसने दिया। गरिमा ने कहा कि फिल्म बनाने का परमीशन देते वक्त कम से कम डूज एंड डोंट्स सुनिश्चित करना चाहिए।

बता दें कि फिल्म में एक प्रेम कहानी को भी दर्शाया गया है। इसी कहानी के कुछ सीन को लेकर अब घमासान मचा है।मंदिर से जुड़े पुरोहितों और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ अन्य स्थानीय लोगों के अलावा भाजपा और कांग्रेस ने इस फिल्म का टीजर देखने के बाद आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे बैन करने की मांग की है।हालांकि इस फिल्म का अभी ट्रेलर और टीजर ही जारी हुआ है।

गौरतलब है कि फिल्म के कुछ सीन को लेकर पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है।लेकिन अब ये मामला चूंकि धार्मिक आस्था से जुड़ा है।इस मामले पर कांग्रेस ने सीधे तौर सरकार की नीति और निर्देशों पर निशाना साधा है।इस पूरे प्रकरण में जहां सवाल धार्मिक आस्था का है वहीं बात अब ये भी उठ रही है कि ऐसी फ़िल्म के निर्माण की अनुमति कैसे दी गई फ़िलहाल इस फ़िल्म का देवभूमि में ज़ोरदार विरोध होना तय है।

महेश कुमार यादव

Related posts

लालू को नहीं मिली राहत, झारखंड हाईकोर्ट ने जामानत याचिका खारिज की

Rani Naqvi

Joshimath Crisis: जोशीमठ के भू-धसाव पर इसरो की रिपोर्ट, 12 दिनों में 5.4 सेंटीमीटर खिसकी जमीन

Rahul

पढ़ाई पर ध्यान न देने से नाराज बेरहम पिता ने बेटे को जिंदा जलाया, आरोपी पिता फरार

Aman Sharma