featured देश

 गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले पर पीएम मोदी बोले-कांग्रेस का मंत्र है ‘बांटो और राज करो’

 गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले पर पीएम मोदी बोले-कांग्रेस का मंत्र है 'बांटो और राज करो'

नई दिल्ली: गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का मंत्र ‘बांटो और राज करो’ है। उन्होंने कहा, बीजेपी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। किसी का नाम लिये बिना उन्होंने यह भी कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं तो ऐसी चीजों (समाज को बांटने के प्रयास) को बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

pmo  गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले पर पीएम मोदी बोले-कांग्रेस का मंत्र है 'बांटो और राज करो'

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली: वसंत कुंज में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चाकू मार कर हत्या
आयकर विभाग ने दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के 16 ठिकानों पर मारा छापा

 

प्रधानमंत्री ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत रायपुर, मैसूर, धौलपुर, दमोह और आगरा के बीजेपी कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी एप के जरिये संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस ने आज तक बांटो और राज करो पर अमल किया है। छोटी-छोटी बातों पर लोगों को भड़का कर उल्लू सीधा करने का काम किया है।

 

पीएम मोदी ने कहा कि वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिल में यह भाव होता है कि देश किसी भी तरह से बंटना नहीं चाहिए। मोदी ने कहा कि बीजेपी का मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय है। प्रधानमंत्री ने कहा, सुख बांटने से बढ़ता है। यह हमारी संस्कृति में निहित है। लेकिन कांग्रेस पार्टी को देश की संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”हम सुख बांटने वालें हैं, वो समाज बांटने वाले हैं। हमें सुख बांटकर हर किसी की जिंदगी में सुख लाने का प्रयास करना है। उनका समाज बांटकर खुद के परिवार का भला करने का सपना है।” उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, तो ऐसी चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा किा कांग्रेस का काम ही है तोड़ो, बांटो और एक दूसरे से लड़ाओ।

 

ये भी पढें:

 

उत्तर प्रदेशः कविनगर थाने में तैनात उप-निरीक्षक ने सर्विस पिस्तौल से की आत्महत्या !
आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 82 के पार

 

By: Ritu Raj

Related posts

पहली सर्जरी हुई कामयाब, अब खुद के बल पर बैठ सकती है इमान अहमद

shipra saxena

उत्तराखंड में ऐसा परिणाम दीजिए जो भविष्य को निर्धारित करें: पीएम

Rahul srivastava

लखनऊ: प्रियंका आज जायेंगी लखीमपुर, साड़ी कांड महिलाओं से करेंगी मुलाकात

Shailendra Singh