featured दुनिया

उत्तरी केन्या में देशी बम से हुए विस्फोट में पांच जवानों की मौत

उत्तरी केन्या में देशी बम से हुए विस्फोट में पांच जवानों की मौत

नई दिल्ली: उत्तरी केन्या में बुधवार को सेना के वाहन के नीचे देशी बम आ जाने से एक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में सेना के पांच जवानों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए हैं। केन्या रक्षा बल ने एक बयान में बताया कि वह नहीं कह सकते कि तटीय लामू प्रांत में हमला करने के लिए कौन जिम्मेदार है, हालांकि इस क्षेत्र में‘आतंकवादी तत्वों के छुपे होने’की आशंका है।

 

kenya उत्तरी केन्या में देशी बम से हुए विस्फोट में पांच जवानों की मौत

 

ये भी पढें:

चारा घोटाला: पहले जेल फिर अस्पताल जाएंगे राजद प्रमुख लालू यादव
सुधा भारद्वाज की गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर हंगामा,HC का आदेश- 30 अगस्त तक दिल्ली में ही रखें

 

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक लामू में आठ अगस्त को हुए हमले में पांच जवानों की मौत हुई थी जिसकी जिम्मेदारी सोमालियाई समूह अल शबाब ने ली थी। अल कायदा से जुड़े अल शबाब का लक्ष्य सोमालिया की संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार को खत्म करना और इस्लाम के कानून को लागू करना है।

 

आपको बता दें कि नैरोबी द्वारा 2011 में सोमालिया में सैनिक भेजने के बाद से अल शबाब ने केन्या में हमलों को तेज कर दिया। इस समूह ने पिछले साल लामू प्रदेश में कई हमले किये, जिनमें उन्होंने लोगों के सिर काट दिए। केन्या के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने हमले के लिए बोनी वन का इस्तेमाल केन्या-सोमालिया सीमा को छिपाने और अड्डे के रूप में किया है।

 

ये भी पढें:

चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव आज रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट में करेंगे सरेंडर
चारा घोटाला मामले में लालू यादव ने किया सीबीआई के सामने सरेंडर

 

 

Related posts

कांग्रेस डूबती नैया, पंजाब को पार नहीं लगा सकती : पीएम मोदी

shipra saxena

जब महाराष्ट्र की राजनीति के कर्मा ने कहा था “हमें वहां पेशाब करना चाहिए” !

Srishti vishwakarma

लखनऊ: कांवड़ यात्रा की इजाजत देने पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh