featured देश

कांग्रेस डूबती नैया, पंजाब को पार नहीं लगा सकती : पीएम मोदी

modi 1 कांग्रेस डूबती नैया, पंजाब को पार नहीं लगा सकती : पीएम मोदी

जालंधर। आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जालंधर में रैली को संबोधित किया। अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एनडीए के कार्यकाल में ओरओपी को लागू किया।

पीएम मोदी लुधियाना रैली की खास बातें:-

  • भ्रष्टाचार गरीबों के हक को छीन लेता है
  • सत्ता के लिए कांग्रेस झटपटा रही
  • नोटबंदी से देशहित और कालेधन पर लगाम
  • नोटबंदी से कुछ की 70 साल की कमाई डूबी
  • 3 महीने से मुझपर जुल्म हुए है
  • नोटबंदी से कुछ ही कमाई डूबी
  • ओरओपी में 10,000 से ज्यादा की लागत आई
  • कांग्रेस ने 40 सालों तक ओरओपी लटकाया
  • पंजाब के हक का पानी वापस लाएंगे
  • यूरिया में हो रहे भ्रष्टाचार को हमने रोका
  • समस्याओं का विकास समाधान में है
  • बादल साहब ने ना दल बदला ना दिल
  • 2 साल में यूरिया संकट खत्म कर दिया
  • विकास की राजनीति करो, विनाश की नहीं
  • पंजाब में मोदी का वोट कार्ड
  • एनडीए सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया
  • कांग्रेस ने पंजाब को बदनाम किया
  • कांग्रेस बीती हुई बात है, अब इतिहास है
  • कांग्रेस डूबती नाव है अब उससे कुछ नहीं होगा
  • कांग्रेस ने पहले लेफ्ट और अब एसपी से हाथ मिलाया
  • सत्ता के लिए कांग्रेस ने लेफ्ट से हाथ मिलाया
  • कांग्रेस डूबती नैया, पंजाब को पार नहीं लगा सकती
  • सत्ता के भूख में कांग्रेस बौखलाई
  • चुनाव में जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाए
  • पंजाब से भारत का माथा ऊंचा होता है
  • कुछ लोग पंजाब को भला-बुरा कहने में जुटे हैं
  • कुछ लोग स्वार्थवश पंजाब को बदनाम कर रहे हैं
  • लुधियाना में लोगों को कर रहे हैं संबोधित

 

Related posts

CBSE के बाद अब NEET की परीक्षा स्थगित, नई तारीख का बाद में होगा ऐलान

pratiyush chaubey

हिंदू महासभा ने की घोषणा, कहा-मथुरा मस्जिद में स्थापित करेंगे श्रीकृष्ण की प्रतिमा

Neetu Rajbhar

हिमाचल प्रदेश: बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को बनाया सीएम उम्मीदवार, शाह ने की घोषणा

Breaking News