featured देश बिहार राज्य

चारा घोटाला मामले में लालू यादव ने किया सीबीआई के सामने सरेंडर,

लालू यादव

नई दिल्ली: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव पर आज बड़ा फैसला आने वाला है। बता दें कि लालू यादव 10 अप्रैल से पैरोल पर बाहर हैं। लालू यादव सरेंडर करने के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं। मामले में आज कोर्ट तय करेगा कि वह जेल जाएंगे या अस्पताल। इस पूरे मामले में लालू यादव ने कहा कि मैं बीमारी के बाद भी कोर्ट आया हूं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करूंगा और जहां मुझे भेजा जाएगा वहां जाऊंगा।

लालू यादव
लालू यादव

बुधवार को रांची पहुंच गये थे

चारा घोटाला मामले में अभियुक्त राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए बुधवार को ही रांची पहुंच गये थे। वह आज अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे। झारखंड उच्च न्यायालय ने 24 अगस्त को लालू प्रसाद यादव को विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के आदेश दिये थे। न्यायालय ने लालू को आत्मसमर्पण करने के लिए 30 अगस्त तक की मोहलत दी थी।

अंतरिम जमानत की अवधि को आगे बढ़ाने से इनकार 

इससे पूर्व उच्च न्यायालय ने पिछली सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दी गयी अंतरिम जमानत की अवधि को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। न्यायालय ने कहा था कि आवश्यक होने पर अब लालू का यहां रिम्स अस्पताल में इलाज होगा। न्यायालय ने लालू को सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिये थे।

जमानत तीन माह बढ़ाने का अनुरोध

लालू की ओर से न्यायालय में पेश सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इलाज के लिए लालू की अंतरिम जमानत तीन माह और बढ़ाने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया था कि लालू की किडनी में संक्रमण, फिस्टूला, हृदय एवं अन्य समस्याओं के चलते उनका सम्यक इलाज अभी भी एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट, मुंबई में आवश्यक है। लेकिन उनकी इस दलील का सीबीआई के अधिवक्ता राजीव सिन्हा ने विरोध किया था जिसके बाद न्यायालय ने लालू की अंतरिम जमानत की अवधि आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था।

 

Related posts

लखनऊ में UIDAI यानी आधार ने अपने एक दिवसीय प्रादेशिक कार्यशाला का किया आयोजन

Rahul

सीएम ने लॉन्च किए मोबाईल एप, शुरुआती परीक्षण में फेल हुआ लोकभवन

Rahul srivastava

LIVE: चोरों की नींद उड़ गई है: पीएम मोदी

Rani Naqvi