featured देश यूपी राज्य

फिर छलका अमर सिंह का दर्द, कहा मैने नहीं छोड़ी सपा पार्टी, निकाला गया हूं

अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी करार देते हुए परिवारवाद का लगाया आरोप

लखनऊ: राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी छोडी नही है बल्कि उन्हें निकाला गया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह मैं रामपुर जा रहा हूं, अपने आपको कुर्बानी के लिए आज़म खान के समक्ष रखूंगा। खान बहुत बडे बाहुबली हैं, अगर वह हमारी कुर्बानी ले सकते है तो मै तैयार हूं।

अमर सिंह (फाइल फोटो)
अमर सिंह (फाइल फोटो)

आज़म खान ने मुझे अवसरवादी कहा

अमर सिंह बुधवार शाम प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मिलने राजभवन गए। वहां से निकलकर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राज्यपाल से सारर्गिभत बात हुई और उन्होंने उन्हें एक ज्ञापन भी दिया और आग्रह किया है कि वह ज्ञापन को गंभीरता पूर्वक लें। उन्होंने कहा कि आज़म खान (सपा नेता) ने मुझे अवसरवादी कहा है, पता नहीं मैं अवसरवादी कहां से हो गया। पहली बार मुलायम सिंह ने मुझे समाजवादी पार्टी से निकाला, और मैं दल में गया भी नहीं और दल में गए बिना मुझे राज्यसभा का टिकट दिया।

अमर दल में नहीं दिल में हैं

मुलायम ने कहा कि वह (अमर) दल में नहीं दिल में हैं। दूसरी बार उनके पुत्र (अखिलेश यादव) ने मुझे पार्टी से निकाला। मैंने समाजवादी पार्टी छोड़ी नहीं है, मैं निकला नहीं हूं, मुझे निकाला गया है। उन्होंने कहा कि मैने अपनी पत्नी, अपने भाई या परिवार के किसी सदस्य को कोई पद नहीं दिया है, जैसे आज़म खान ने। खुद वह मंत्री बने, उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद बनी, उनका बेटा विधायक बना और वह (रामपुर के) मोहम्मद अली जौहर विश्वविदालय में आजन्म कुलपति बने।

शिवपाल ने बनाई नई पार्टी

आपको बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने नई पार्टी का गठन किया है जाहिर सी बात है सपा पार्टी को शिवपाल के द्वारा उठाए गए इस कदम से नुकसान होगा। वहीं शिवपाल ने कहा कि वह अपनी पार्टी में मुलायम यादव को भी शामिल करेंगे।

Related posts

हरदोईः प्रेम में मिली असफलता तो प्रेमी ने लगाई फांसी, खबर सुनकर फंदे से झूल गई प्रेमिका

Shailendra Singh

हरिद्वार: जिलाधिकारी ने हरेंद्र गर्ग को चैंपियन ऑफ चेंज पुरस्कार से नवाजा

pratiyush chaubey

CPM को केजरीवाल का साथ, ‘कुछ ताकतें देश में अशांति फैला रहीं हैं’

Pradeep sharma