देश featured

सोशल मीडिया पर छाए #AtalBihariVaajpayee ,लोगों ने कहा अभी न जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं

सोशल मीडिया पर छाए अटल सोशल मीडिया पर छाए #AtalBihariVaajpayee ,लोगों ने कहा अभी न जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं

नई दिल्ली।  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नई दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) में निधन हो गया। हालांकि उनके निधन से पहले ही उनकी सलमाती के लिए पूरा देश दुआएं कर रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर अटल बिहारी को लेकर दुआओं का सैलाब लगा हुआ है। यहां कारण हैं कि आज ट्विटर पर हैशटैग #AtalBihariVaajpayee व #AIIMS टॉप ट्रेंड में बने रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी

#AtalBihariVaajpayee व #AIIMS 

अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगड़ती गई। वे लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखे गए थे। गुरुवार सुबह से ही देश भर में उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए लोग उत्‍सुक बने हुए थे। पटना में इसके लिए लोग वेबसाइट्स व टीवी चैनलों पर नजरें गड़ाए रहे। अपडेट के लिए मीडिया कार्यालयों में फोन करने वालों की भी कमी नहीं रही। इसके साथ ही दुआओं का दौर भी चलता रहा। आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर चल रहा #AtalBihariVaajpayee व #AIIMS  सोशल मीडिया पर तमाम यूजर अपने अपने विचारों को सांझा कर रहे हैं। –

अटल जी के लिए सोशल मीडिया पर उमड़ा हुजूम

  • ट्विटर हैंडल @Anshuman86m से अंशुमान मिश्रा ने लिखा, ‘डियर अटलजी, कृपया अभी नहीं जाएं।’

  •  ट्विटर हैंडल @TheVikeshTomar से ई. विकास तोमर ने लिखा, ‘अभी न जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं।’ वे लिखते हैं कि वे देश के लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

  • ट्विटर हैंडल @smitabarooah से लिखा गया कि जब शेर सोता है, उसके शब्‍द जगाते हैं।

  • ट्विटर हैंडल ‏ @iankushchoubey से लिखा गया कि पूरा भारत अटल बिहारी वाजपेयी के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित है। भगवान उन्‍हें जल्‍द स्‍वस्‍थ करें।

ये भी पढ़ें:-

अटल बिहारी वाजपेयी की शांति शिखर वार्ता, ये रही मुख्य बातें

जानिए कंधार विमान अपहरण पर क्या था अटल बिहारी वाजपेयी का फैसला

Related posts

अब आपको भी मिल सकता है भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों का हॉकी स्टिक, यहां करें रजिस्ट्रेशन

Neetu Rajbhar

राहुल गांधी ने केंद्र से पूछे 3 सवाल, कहा- डेल्टा वेरिएंट को कंट्रोल करने का क्या है प्लान ?

pratiyush chaubey

पंचकूला हिंसा: बाबा राम रहीम के चेलों ने पहुंचाया 126 करोड़ की संपत्ति को नुकसान

Breaking News