featured देश यूपी राज्य

योगी सरकार का फैसला, यमुना एक्सप्रेस-वे घोटाले की जांच करेगी सीबीआई !

yamuna योगी सरकार का फैसला, यमुना एक्सप्रेस-वे घोटाले की जांच करेगी सीबीआई !

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 126 करोड़ रुपए के कथित भूमि घोटाले मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मंजूरी दे दी है।

 यमुना एक्सप्रेस वे
यमुना एक्सप्रेस वे

गृह विभाग ने दी जानकारी

गृह विभाग के सचिव भगवान स्वरूप ने बताया कि राज्य अधिकारियों ने पाया कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पी सी गुप्ता और अन्य अधिकारी मथुरा के सात गांवों की 57.1549 हेक्टेयर जमीन को 85.49 करोड़ रुपए में खरीदने में सीधे तौर पर शामिल थे जिससे प्राधिकरण को 126 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस संदर्भ में सीबीआई जांच कराने के लिए सिफारिश केंद्र सरकार से की है। सरकार का आरोप है कि गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए संगठित तरीके से जमीन खरीद घोटाले को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले आपस में भिड़े बीजेपी नेता, हाथापाई की आई नौबत

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस मामले में तीन जून को 22 आरोपियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में पहले ही तीन मौजूदा और पूर्व नौकरशाहों के नाम जोड़ दिये हैं। इस मामले में 22 जून को गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था।

Related posts

अगली फिल्म में लिज्जत पापड़ बेचेंगी कियारा आडवाणी!

Hemant Jaiman

यूपी विधानसभा चुनावः पहले चरण में करीब 63 फीसदी हुआ मतदान

Rahul srivastava

बेटे पर लगे आरोपों पर शाह का पलटवार, ‘भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता’

Pradeep sharma