featured Breaking News देश राज्य

बेटे पर लगे आरोपों पर शाह का पलटवार, ‘भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता’

amit shah 3 बेटे पर लगे आरोपों पर शाह का पलटवार, 'भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता'

नई दिल्ली। इन दिनों विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर लगे आरोपों को आधार बनाकर बीजेपी पर निशाना साध रही है। लेकिन शुक्रवार को पहले बार खुद अमित शाह की तरफ से इस मुद्दे पर बयान सामने आया है। इस दौरान अमित शाह ने जय शाह पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।

amit shah 3 बेटे पर लगे आरोपों पर शाह का पलटवार, 'भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता'
amit shah replies first time over corruption charges

अमित शाह ने कहा कि उनके बेटे पर भ्रष्टाचार का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है। अमित शाह ने कहा कि उनपर कई सारे आरोप लगे हैं लेकिन आज तक कभी भी मानहानि की याचिका तो दायर नहीं की गई है लेकिन जय शाह ने मानहानि का दावा किया है। अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस को अपना रुख रोहिंग्या मुस्लिमों साफ करना चाहिए। वही गुजरात दौरे पर राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे को उठाए हुए हैं। लगातार वह बीजेपी के लिए बयानबाजी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि एक वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के कंपनी को बीजेपी का सत्ता में आने के बाद काफी फायदा हुआ है। राहुल गांधी की तरफ से गुजरात दौरे पर लगातार बीजेपी के लिए बयानबाजी की जा रही है। वही इस मामले में जय शाह का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह वेबसाइट पर मानहानि की याचिका दायर करेंगे।

Related posts

मसूरी समेत पूरे देश में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वी जयंती

Rani Naqvi

राजौरी में पाक की तरफ से फायरिंग, सेना का एक जवान जख्मी

shipra saxena

प्रयागराज में एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स का हुआ गठन

Aditya Mishra