featured यूपी राज्य

यूपी में बारिश ने बरपाया कहर, अब तक 26 लोगों की गई जान

यूपी में बारिश ने बरपाया कहर, अब तक 26 लोगों की गई जान

नई दिल्ली: यूपी में भारी बारिश ने कहर कहर बरपाया है। भारी बारिश में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सबसे ज्यादा लोगों की मौत ब्रज में हुई है। ब्रज में भारी बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो गी है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर और मेरठ में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई है, बरेली में दो और गाजियाबाद, हापुड़, खरखोदा, झांसी, रायबरेली, कानपुर देहात, जालौन, जौनपुर में एक-एक की मौत हुई है ।इसके साथ ही कई जगह जलभराव हो गया है। कई जगह जाम लगने से यातायात की व्यवस्था चरमरा गई है।

up यूपी में बारिश ने बरपाया कहर, अब तक 26 लोगों की गई जान

 

दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश,भारी बारिश से सड़कों पर लगा जाम

 

वहीं ताजनगरी आगरा में बारिश की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गी है। मलपुरा में एक बच्ची और एत्मादपुर में तीन लोगों की मौत हो गई है। उधर, मैनपुरी में रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच करहल और कुसमरा क्षेत्र में दीवार में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, थाना एलाऊ क्षेत्र में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। मथुरा में दीवार ढहने से वृद्धा की मौत हो गई।

 

वहीं भारी बारिश की चपेट में आने से बरेली जिले में दो लोगों की मौत हो गई है। छत ढहने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई जबकि एक बच्चा पैर फिसलने से उफनाए नाले में बह गया। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के खतौली की जगत कॉलोनी में लगे ट्रांसफार्मर के खंभे के तार में उतरे करंट की चपेट में आने से दो किशोर की मौत हो गई।

ऋतु राज

Related posts

अमेरिका के राष्ट्रपति बने ‘डोनाल्ड ट्रंप’ फायदे में है भारत

Rahul srivastava

शहीद का पार्थिव शरीर घाट के लिए रवाना, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

Nitin Gupta

उत्तर प्रदेश में देर रात आईएएस और पीसीएस अफसरों के हुए तबादले

Aditya Mishra