featured देश यूपी राज्य

सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले आपस में भिड़े बीजेपी नेता, हाथापाई की आई नौबत

bjp leader सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले आपस में भिड़े बीजेपी नेता, हाथापाई की आई नौबत

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में CM योगी के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव आपस में भिड़ गए। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि हाथापाई तक पहुंचने की नौबत आ गई।

bjp leader सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले आपस में भिड़े बीजेपी नेता, हाथापाई की आई नौबत

वक्त रहते शांत किया गया मामला

लेकिंन वक़्त रहते उसे शांत कर लिया गया। खास बात यह है कि विवाद वहां पर हुआ जहां पर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना और केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज मौजूद थे और CM हेलीपैड पर पहुंचने ही वाले थे।फिलहाल सुरक्षाकर्मियों और BJP कार्यकर्ताओं ने मामले को शांत कराया।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई यूपी की कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

कैबिनेट मंत्री की रहेगी मौजूदगी

दरअसल रोशनलाल वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव को समाजवादी पार्टी का समर्थक बता दिया, जिससे दोनों में विवाद हो गया। हालांकि दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। विवाद के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज ने दोनों को शांत करने की कोशिश की लेकिन दोनों ही नेताओं ने अनुशासनहीनता की हदें पार कर दी। बात हाथापाई तक आ गई।

विवाद बना चर्चा का विषय

वहीं लगभग 20 मिनट तक दोनों का विवाद चलता रहा। अधिकारी इस बात को लेकर सकते में पड़ गए क्योंकि कुछ ही पलों में सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करने वाला था। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने BJP कार्यकर्ताओं की मदद से दोनों को अलग किया। फिलहाल दोनों बीजेपी नेताओं का विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related posts

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ

Rahul

यात्रा का असर: 250 कैदियों को रिहा करेगी बहरीन सरकार, जानें और क्या हुआ समझौता

Trinath Mishra

राजस्थान : झालावाड़ में बिजली गिरने से 4 की मौत, 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rahul