featured मनोरंजन

तनुश्री-नाना विवाद: लेखक चेतन भगत बोले-”उसे क्या चाहिए माफी, या कुछ और…”

तनुश्री-नाना विवाद: लेखक चेतन भगत बोले-''उसे क्या चाहिए माफी, या कुछ और..."

नई दिल्ली:तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले पर कई अभिनेता और अनिनेत्री भी अपनी राय रख चुके हैं। इसी बीच जाने माने लेखक चेतन भगत ने भी अपनी राय दी है। चेतन भगत ने तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों पर गुरुवार को कहा कि “इसने यह कहा, उसने यह कहा” जैसी बातें कर मामले को छोटा करना गलत होगा। चेतन भगत ने कहा कि यह काफी बड़ा मुद्दा बन गया है और इस पर बात किए जाने की जरूरत है। पिछले सप्ताह दत्ता ने नाना पाटेकर पर वर्ष 2008 में फिल्म ‘होर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था।

 

tan तनुश्री-नाना विवाद: लेखक चेतन भगत बोले-''उसे क्या चाहिए माफी, या कुछ और..."

 

ये भी पढें:

 

वीडियो वायरल: तनुश्री दत्ता ने खोला अपने ऊपर हुए हमले का राज
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के समर्थन में बीजेपी नेता मेनका गांधी

 

चेतन भगत ने कहा, “लड़की को अपमानित महसूस हुआ और मुझे लगता है कि हमें उसकी बात सुननी चाहिए। उसे निर्णय लेना चाहिए कि वह क्या कदम उठाना चाहती है, उसे क्या चाहिए माफी, या कुछ और…” उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ, कई बार यह गलतफहमी हो सकती है और कई बार जानबूझकर ऐसा किया जाता है… लेकिन जो भी हो, हमें उसकी सुननी चाहिए और उस पर सवाल नहीं उठाने चाहिए।”

 

चेतन भगत ने कहा कि दत्ता के आरोप नए नहीं है लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं जिन्होंने उन पर सवाल उठाए हैं, “उसने 10 वर्ष बाद क्यों इस पर बात की।” यह भगत के मुताबिक सही नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर कोई तब गलत था, तो वह आज भी गलत है।”

 

ये भी पढें:

 

तनुश्री-नाना पर छिड़े विवाद पर अब परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने भी रखी अपनी राय
तनुश्री दत्ता विवाद- रेणुका शहाणे के खत ने खोली आंखे, पूछे सुलगते सवाल

 

By: Ritu Raj

Related posts

जब कोरोना से भारत को न दे सका झटका तो चीन ने हिंद महासागर में बना दिया कृत्रिम द्वीप ..आप भी देंखे चीन की घटिया हरकत..

Mamta Gautam

सर्वोच्च न्यायालय में आमिर के खिलाफ याचिका खारिज

bharatkhabar

छत्तीसगढ़: जय भीम की बजाए जय जोगी बोलने का आदेश, जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Breaking News