नई दिल्ली। तनुश्री दत्ता के साथ हुई छेड़खानी को लेकर बॉलीवुड में मामला लगातार गरमाता जा रहा है। जहां तनुश्री के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई सिलेबस कूद पड़े हैं तो वही, कुछ ऐसे भी हैं जो खुद तनुश्री दत्ता पर ही सवाल उठा रहे हैं। आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना, फ़रहान अख़्तर, रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट के बाद अब मराठी और हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने अपना पक्ष रखा है। सोशल मीडिया पर रिचा ने कई सवालों को उठाते हुए एक खुला खत लिखा है जिसमें उन्होंने कई अहम बिदुंओं को उजागर किया है। रेणुका ने इस ख़त की शुरुआत नाना पाटेकर को गुस्सैल मगर किसानों के लिए काम करने वाला समाज सेवक और बेहद शानदार अभिनेता बताकर की है।

रेणुका ने यह भी साफ़ किया है कि उन्होंने नाना या तनुश्री के साथ कभी काम नहीं किा और ना ही हॉर्न ओके प्लीज़ का वो हिस्सा रही हैं, बल्कि रेणुका ने तनुश्री के खुलासे को नज़ीर बनाकर कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न को हाइलाइट किया है।रेणुका ने सवाल उठाया है कि जब तनुश्री ने यह बात साफ़ कर दी थी कि उन्हें एक विशेष स्टेप करने से असहजता महसूस हो रही है और नाना का छूना पसंद नहीं है तो फिर यह स्टेप करने के लिए ज़ोर ही क्यों डाला गया।
रेणुका के सुलगते सवाल
अगर वो वहां मौजूद किसी शख़्स की बेटी होती तो भी क्या वो वही सब करने के लिए दबाव बनाते, जिसे करने में वो असहज हो रही थी। रेणुका लिखती हैं, शायद यही फ़र्क है बेटी जैसी और असली बेटी होने में। रेणुका ने एक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तनुश्री और उनके माता-पिता को डराने-धमकाने की भी मज़म्मत की है। वो लिखती हैं कि एक पार्टी द्वारा महाराष्ट्र गौरव को चोट पहुंचाने के लिए माफ़ी मांगने के लिए तनुश्री पर दबाव डाला गया था। क्या महाराष्ट्र का गौरव इसमें नहीं है कि महिलाओं का सम्मान किया जाए और उन्हें सुरक्षित महसूस करवाया जाए। रेणुका ने पूरा ख़त अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल ये मामला उस समय चर्चा में आया जब तनुश्री दत्ता ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान यह सनसनीखेज़ खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि 2008 में हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हें ग़लत ढंग से छूने की कोशिश की थी, जिसका उन्होंने विरोध किया और फ़िल्म छोड़ दी। तनुश्री के इस खुलासे के बाद से ही उन्हें समर्थन देने वालों और विरोध करने वाले सक्रिय हो गये हैं।
ये भी पढ़ें:-
तनुश्री विवाद पर कंगना रनौत का बड़ा बयान कहा, NO का मतलब बताया जाना बेहद जरूरी