featured मनोरंजन

तनुश्री-नाना पर छिड़े विवाद पर अब परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने भी रखी अपनी राय

तनुश्री-नाना पर छिड़े विवाद पर अब परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने भी रखी अपनी राय

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर बदसलूकी और यौन शोषण की कोशिशों करने का आरोप लगाया है। तनुश्री द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों के बाद कई सितारों ने अपनी-अपनी राय दी है और ये सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने भी अपनी राय रखी है और इसके साथ ही राय रखने वाले सितारों की लिस्ट में सुमार हो गए हैं।

 

aabc तनुश्री-नाना पर छिड़े विवाद पर अब परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने भी रखी अपनी राय

ये भी पढें:

 

वीडियो वायरल: तनुश्री दत्ता ने खोला अपने ऊपर हुए हमले का राज
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के समर्थन में बीजेपी नेता मेनका गांधी

हाल ही में इस मामले पर परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट किया था। परिणीति चोपड़ा से ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के एक गाने के प्रमोशन के दौरान इस मामले पर सवाल पूछा गया। परिणीति ने कहा, “अगर बॉलीवुड में किसी भी महिला के साथ ऐसा कुछ हुआ है, तो मैं चाहूंगी कि ऐसी हर महिला को आगे आना चाहिए और अपनी बात को सभी के सामने रखना चाहिए। परिणीति का मानना है, “अगर ये सभी पीड़ित महिलाएं इस वक्त बात नहीं करेंगी, तो उनकी आवाजें हमेशा के लिए दबा दी जायेंगी।”

 

परिणीति ने‌ कहा, “मेरे साथ कभी भी ऐसा नहीं हुआ है और कभी हुआ भी होता, तो मैं कभी भी चुप नहीं बैठती। इसीलिए मुझे लगता है कि चुप हो जाना कभी भी किसी भी मसले का हल नहीं हो सकता है।”

 

इसके साथ ही परिणीति ने ये भी कहा, “मैं वहां नहीं थी, तो मुझे नहीं पता कि दरअसल वहां क्या कुछ हुआ। ऐसे में मैं किसी का कोई पक्ष नहीं ले रही हूं। लेकिन अगर ऐसा किसी के साथ हुआ है, तो किसी महिला के साथ इससे बुरा नहीं हो सकता है। अगर मैं इस इंडस्ट्री में, इस देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती हूं, तो मेरे लिए यहां जीना, यहां काम करना कैसे मुमकिन हो सकता है?”

 

वहीं बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी परिणीति का समर्थन करते हुए कहा, ‘ये मौका आत्म अवलोकन का है। हमें सुनना पड़ेगा, हमें समझना पड़ेगा। एक इंसान होने के नाते और एक पुरुष होने के नाते हमें औरतों को समानता का अधिकार देना होगा। हमें उन्हें काम करने के लिए एक सुरक्षित माहौल देना होगा।”

 

ये भी पढें:

 

तनुश्री विवाद पर कंगना रनौत का बड़ा बयान कहा, NO का मतलब बताया जाना बेहद जरूरी
तनुश्री दत्ता विवाद- रेणुका शहाणे के खत ने खोली आंखे, पूछे सुलगते सवाल

 

By: Ritu Raj

Related posts

Uttar Pradesh: मेरठ के दौराला स्टेशन पर सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, 3 डिब्बे चपेट में

Neetu Rajbhar

बहनोई ने घर पर रहने से मना किया तो पेट्रोल छिड़क कर जिंदा ही जला दिया

bharatkhabar

डिजिटल भुगतान के लिए कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम, आज पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

pratiyush chaubey