featured Breaking News देश

सर्वोच्च न्यायालय में आमिर के खिलाफ याचिका खारिज

Amir Khan 1 सर्वोच्च न्यायालय में आमिर के खिलाफ याचिका खारिज

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के खिलाफ उनके टेलीविजन कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ में राष्ट्रीय प्रतीक के दुरुपयोग को लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग करने वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। याचिका गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘अराइव सेफ सोसाइटी’ की ओर से दायर की गई थी।

Amir Khan

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई दम नहीं है। ‘अराइव सेफ सोसाइटी’ की ओर से चंडीगढ़ निवासी हर्मन एस.सिद्धू ने जब शीर्ष अदालत को आमिर द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक के दुरुपयोग के बारे में बताया तो न्यायालय ने कहा कि यदि उन्हें कोई विशेष शिकायत है तो वह पुलिस के पास जा सकते हैं।

एनजीओ ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के तीन नवंबर, 2015 के फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें न्यायालय ने इससे संबंधित याचिका खारिज कर दी थी।

(आईएएनएस)

Related posts

चुनाव आयुक्त- चुनाव आयोग आमने सामने, कांग्रेस ने आयोग को बताया नरेंद्र मोदी का पिछलग्गू

bharatkhabar

यूपी विस चुनावः आज आ सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

kumari ashu

मयंक जोशी ने ज्वाइन की सपा, बीजेपी बोली- परिवार वादियों का ठिकाना समाजवादी पार्टी

Saurabh