featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा की आल्पस फार्मा स्यूटिकल दवा फैक्ट्री में श्रमिक व कर्मचारी ने एक बार फिर किया आंदोलन

अल्मोड़ा की एक मात्र आल्पस फार्मा स्यूटिकल दवा फैक्ट्री में श्रमिक व कर्मचारी ने एक बार फिर किया आंदोलन

उत्तराखंडः अल्मोड़ा की एक मात्र आल्पस फार्मा स्यूटिकल दवा फैक्ट्री में श्रमिक व कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन में हैं। फैक्ट्री के 140 कर्मचारियों को तो चार माह से वेतन नहीं मिला है। वहीं सालों से पीएफ जमा नहीं हुआ है।इतना ही नहीं 45 दिन से प्रबंधन के अधिकारी फैक्ट्री में नहीं आ रहे हैं। इसके बाद कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है।

 

अल्पास 3 अल्मोड़ा की आल्पस फार्मा स्यूटिकल दवा फैक्ट्री में श्रमिक व कर्मचारी ने एक बार फिर किया आंदोलन
अल्मोड़ा की आल्पस फार्मा स्यूटिकल दवा फैक्ट्री में श्रमिक व कर्मचारी ने एक बार फिर किया आंदोलन

 

आज कर्मचारियों ने फैक्टरी परिसर में प्रदर्शन किया और जल्द उनके देयकों का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।वहीं आंदोलित श्रमिकों का कहना है कि यदि फैक्ट्री प्रबंधन ने श्रमिकों की समस्याओ का समाधान तत्काल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।श्रमिकों का कहना है कि हमारा पूरा परिवार का गुजारा इसी से होता है।

अल्मोड़ा में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें वह भावुक होकर मंच पर रोने लगे

घनश्याम जोशी ‘श्रमिक आल्पस’ ने बताया कि फैक्ट्री मे 14 साल से  कार्यरत 140 कर्मचारियों केा भविष्य खतरे में हैं। फैक्ट्री प्रबंधन ने विगत ढ़ाई साल से हमारा पीएफ नही दिया है और ना ही सही से प्रबंधन हिसाब करने के लिए तैयार है। जिसके चलते हमें अंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा।जोशी ने बताया कि हम कर्मचारियों की आर्थिक स्थित इतनी कमजोर हो गई है कि हम सड़ में आ चुके हैं। अगर प्रबंधन इसी तरह निष्क्रिय रहा तो आंदोलन और उग्र करना पड़ेगा।जोशी ने कहा कि पिछले 45 दिनों से हमारा प्रबंधन निष्क्रिय है।

निर्मल उप्रेती

Related posts

ब्लॉक प्रमुख चुनाव नामांकन में हिंसा, अखिलेश यादव का भाजपा पर गंभीर आरोप

Shailendra Singh

यूपी कोरोना अपडेट: यूपी के इतने जिले हुए कोरोना फ्री, देखें पूरी लिस्ट

Shailendra Singh

UP विधानसभा चुनावः JDU के बाद VIP की जोरदार एंट्री, विज्ञापनों से भर गया अखबारों का पन्ना

Shailendra Singh