अल्मोड़ा जनपद मे पिछले 2010 में आई आपदा के चलते 142 परिवारों
के विस्थापन की मांग लंबे समय से की जा रही है।लेकिन इन 14 गांवो के 142 परिवार
विस्थापित होने की फाइल शासन के पास ही लटकी पड़ी है।
और अभी तक इन परिवारों को सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिले रहे हैं।
ऐसा ही अश्वासन एक बार फिर डीएम दिया है।

उत्तराखंडः अल्मोड़ा शहीद स्मारक में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी
आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने कहा है कि विस्थापन की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। विस्थापन की फाइल शासन को भेज दी हैं। जल्दी ही गांवों का विस्थापन किया जायेगा।डीएम नितिन भदौरिया ने बताया कि सबसे बड़ा जो गांव बूड़ाधार है। जिसके विस्थापन की प्रक्रिया सतत चल रही है।उन्होंने कहा हमने दो बार मनोजचंदन जी से भी अनुरोध किया है कि वह इस प्रक्रिया के लिए भारत सरकार को अवगत कराएं।
अल्मोड़ा में आपदा के चलते 142 परिवारों के विस्थापन की मांग शासन के पास लटकी
मनोजचंदन इस प्रक्रिया के नोडल अधिकारी हैं।डिएम ने कहा कि हमारे यहां से जिला आपदा प्रबंधन सेल से जो मदद हो रही है, उसको पूरी प्राथमिकता दी जा रही है। विस्थापन की मांग कर रहे परिवार जिला आपदा प्रबंधन सेल से जो भी अपेक्षा की जार रहे है वह भी हम स्वीकार कर रहे है।कोशिश की जा रही है कि जल्द ही विस्थपन प्रक्रिया पूरी हो सके।