featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा में आपदा के चलते 142 परिवारों के विस्थापन की मांग शासन के पास लटकी

अल्मोड़ 3 अल्मोड़ा में आपदा के चलते 142 परिवारों के विस्थापन की मांग शासन के पास लटकी

अल्मोड़ा जनपद मे पिछले 2010 में आई आपदा के चलते 142 परिवारों

के विस्थापन की मांग लंबे समय से की जा रही है।लेकिन इन 14 गांवो के 142 परिवार

विस्थापित होने की फाइल शासन के पास ही लटकी पड़ी है।

और अभी तक इन परिवारों को सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिले रहे हैं।

ऐसा ही अश्वासन  एक बार फिर डीएम दिया है।

 

 

अल्मोड़ 3 अल्मोड़ा में आपदा के चलते 142 परिवारों के विस्थापन की मांग शासन के पास लटकी
अल्मोड़ा में आपदा के चलते 142 परिवारों के विस्थापन की मांग शासन के पास लटकी

उत्तराखंडः अल्मोड़ा शहीद स्मारक में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने कहा है कि विस्थापन की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। विस्थापन की फाइल शासन को भेज दी हैं। जल्दी ही गांवों का विस्थापन किया जायेगा।डीएम नितिन भदौरिया ने बताया कि सबसे बड़ा जो गांव  बूड़ाधार है। जिसके विस्थापन की प्रक्रिया सतत चल रही है।उन्होंने कहा हमने दो बार मनोजचंदन जी से भी अनुरोध किया है कि वह इस प्रक्रिया के लिए भारत सरकार को अवगत कराएं।

अल्मोड़ा में आपदा के चलते 142 परिवारों के विस्थापन की मांग शासन के पास लटकी

मनोजचंदन इस प्रक्रिया के नोडल अधिकारी हैं।डिएम ने कहा कि हमारे यहां से जिला आपदा प्रबंधन सेल से जो मदद हो रही है, उसको पूरी प्राथमिकता दी जा रही है। विस्थापन की मांग कर रहे परिवार जिला आपदा प्रबंधन सेल से जो भी अपेक्षा की जार रहे है वह भी हम स्वीकार कर रहे है।कोशिश की जा रही है कि जल्द ही विस्थपन प्रक्रिया पूरी हो सके।

महेश कगुमार यदुवंशी

Related posts

दिल्ली मंत्रिमंडल ने फेयर प्राइस शॉप्स  के माध्यम से प्याज की सीधी खुदरा बिक्री को दी मंजूरी

Trinath Mishra

योगी सरकार आज से कार्डधारकों को देगी मुफ्त राशन, मिलेंगे 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल

Rahul

महात्मा गांधी और बॉलीवुड का गहरा रिश्ता

piyush shukla