लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, प्रदेश की राजनीति में नए नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सूबे के दल तो तैयारी में जुटे ही हैं, साथ ही देश के अन्य दल भी यूपी में अपना गढ़ मजबूत करने की फिराक में जुट गए हैं।
बिहार में वीआईपी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने वाले मुकेश सहनी आज लखनऊ में कार्यक्रम कर यूपी चुनाव में अपनी एंट्री दर्ज कराने वाले हैं। इसी कड़ी में मुकेश सहनी ने आज प्रदेश के लगभग सभी अखबारों में फुल पेज विज्ञापन भी दिया है।
ये भी पढ़ेंः लखनऊः यूपी में JDU की एंट्री, केसी त्यागी बोले- BJP से बात नहीं बनी तो अकेले लडेंगे चुनाव
बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी यूपी में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वहीं, मुकेश सहनी से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी यूपी चुनाव में एंट्री कर चुकी है।