featured यूपी

यूपी कोरोना अपडेट: यूपी के इतने जिले हुए कोरोना फ्री, देखें पूरी लिस्ट

882622 coronavirus 4 यूपी कोरोना अपडेट: यूपी के इतने जिले हुए कोरोना फ्री, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना 49 जिलों से खत्म हो चुका है। ताजा जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 49 जिलों में कोई भी कोरोना का नया केस नहीं मिला है। वहीं 26 जिलों में इकाई में ही कोरोना के मरीज बचे है। 15 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस जीरो हो गए है।

जिला अमेठी, अलीगढ़, बहराइच, बलिया, फर्रुखाबाद, चित्रकूट, हरदोई, हाथरस, फिरोजाबाद, कौशांबी, सहारनपुर, शामली, कासगंज, महोबा, शामली, सोनभद्र में आज एक भी कोरोना केस नहीं बचा है। यह सभी जिले कोरोना फ्री घोषित किए जा चुके है। वर्तमान में यूपी में कोरोना के एक्लिव केस 446 है। यूपी में अबतक 6,88,62,712 करोड़ टेस्ट किए जा चुके है।

यूपी में 24 घंटे में 2,38,218 सैंपल की जांच की गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुल 42 नए केस मिले। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी है। यूपी में पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Related posts

भूमि पूजन के दिन हरे कपड़े क्यों पहनेंगे भगवान राम..

Rozy Ali

वोडाफोन-आईडिया ग्राहको की जेब पर पड़ेगा असर, कंपनी ने बदले दो पॉपुलर प्लांस

Trinath Mishra

7 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul