Breaking News यूपी

माध्यमिक स्कूलों को लेकर शासन का बड़ा ऐलान, हफ्ते में 5 दिन होगी पढ़ाई

लखनऊ: इस दिन से खुलेंगे यूपी के स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश

लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद एक बार फिर स्कूल कॉलेज खुलने शुरू हो गए हैं। माध्यमिक स्कूलों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें कहा गया है कि 16 अगस्त से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे।

हालांकि नए आदेश में यह भी कहा गया है कि हफ्ते में सिर्फ 5 दिन स्कूल खुला रहेगा। सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षक, कर्मचारी और छात्र विद्यालय आएंगे। जिस दिन से सभी स्कूल खुल जाएंगे, उसी दिन निरीक्षण के लिए 60 अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जो प्रदेश भर के स्कूलों में जाएंगे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार 16 अगस्त से कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान सिर्फ 50% छात्रों को विद्यालय में आने की अनुमति होगी। पढ़ाई के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन को भी प्राथमिकता में रखा गया है। बच्चों के बीच संक्रमण का प्रसार ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। लंबे समय से बच्चे विद्यालय से दूर हैं, इसका असर उनकी शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। ऐसे में अभिभावक भी विद्यालय दोबारा खोलने की बात कह रहे थे।

Related posts

मेरठ: सामने आई विभाग की बड़ी लापरवाही, मरीज की मौत के कई दिन बाद दी जानकारी

Aditya Mishra

दुष्कर्म की घटनाओं में हो रहा इजाफा, NCRB ने जारी किया अपराधों का आंकड़ा

Trinath Mishra

पुलिस ने किया फर्जी एनकाउंटर, सीसीटीवी से खुला राज

Breaking News