featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें वह भावुक होकर मंच पर रोने लगे

05 79 अल्मोड़ा में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें वह भावुक होकर मंच पर रोने लगे

अल्मोड़ा जिले में कांग्रेस में घमासान कम होने का नाम नही ले रहा है। आज अल्मोड़ा में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें वह भावुक होकर मंच पर ही रोने लगे।मोहन सिंह महरा ने कहा कि कुंजवाल ने उन्हें एक गुट का व्यक्ति बताया है।उन्होने कुंजवाल से पूछा कि मैं कौन से गुट का व्यक्ति हूं और कुंजवाल ने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया।

 

अल्मोड़ा में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें वह भावुक होकर मंच पर  रोने लगे

कांग्रेस के लिए काम किया और 15 दिन के भीतर एक बड़ी सभा करके अपना फैसला करुंगा

मैनें सभी चुनावों में कांग्रेस के लिए काम किया और 15 दिन के भीतर एक बड़ी सभा करके अपना फैसला करुंगा।आपको बता दें कि अल्मोड़ा कांग्रेस में घमासान चल रहा हैपूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अल्मोड़ा मोहन सिंह महरा ने अपनी पीड़ी जाहिर करते हुए कहा कि वह किसी अलग गुट के नेता नहीं हैं, बल्कि वह कांग्रेस के और कुंजवाल के गुट के आदमी हैं।

कांग्रेस ने दी मोदी सरकार को चुनौती कहा, लोकसभा पहले भंग कर राज्यों के साथ चुनाव कराएं पीएम

मोहन सिंह महरा ने कहा कि कुंजवाल ने जो आरेप लगाय है वह उसको प्रमाणित करके दिखाएं

महरा ने  कहा कि कुंजवाल ने जो कहा वह मुझे पेपर के माध्यम से पता चला है। मोहन सिंह महरा ने कहा कि कुंजवाल ने जो आरेप लगाय है वह उसको प्रमाणित करके दिखाएं।अगर 15 दिन तक कोई मुझसे बत करने की कोशिश नहीं करता तो में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर इस पर एक सभा करेंगे और आगें का फैसला करेंगे। महरा ने कहा कि वह हमेशा से हरीश रावत को अपना नेता मानते रहे हैं।उनसे भी इस बारे बात करूंगा। और सभी जो हमारे शीर्ष नेता हैं बात करूंगा।

निर्मल उप्रेती 

Related posts

गृहमंत्रालय ने मांगी 24 परगना हिंसा पर बंगाल सरकार से रिपोर्ट

Rani Naqvi

पीएम की करनी और कथनी में अंतर- मायावती

Pradeep sharma

एक्टर अमिताभ दयाल का निधन, 13 दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

Rahul