देश पंजाब भारत खबर विशेष

वेदांती का दावा-ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद सिख रेफरेंस लाइब्रेरी में नहीं लगी थी आग

operation blue star वेदांती का दावा-ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद सिख रेफरेंस लाइब्रेरी में नहीं लगी थी आग

अमृतसर। अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी जोगिंदर सिंह वेदांती ने एक सनसनीखेज राज का पर्दाफास किया है, सिख रेफरेंस लाइब्रेरी का बेशकीमती सामान गायब होने की घटना पर वेदांती ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान लाइब्रेरी में आग नहीं लगी थी चूंकि ब्लू स्टार के बाद वेदांती ही पहली बार लाइब्रेरी गए थे इसलिए उनकी बात को प्राथमिकता देना अहम है।
वेदांती ने कहा कि फौज द्वारा लौटाए गुरु ग्रंथ साहिब के 205 स्वरूपों में से उन्हें एक भी नहीं मिला। जब उनसे पूछा गया कि यह स्वरूप कहां गए? तो बोले, इसका जवाब वही दे सकते हैं जिन्होंने दस्तखत कर फाैज से सामान वापस लिया था। वेदांती ने कहा कि ब्लू स्टार से पहले सिख रेफरेंस लाइब्रेरी में गुरु ग्रंथ साहिब के करीब 500 हस्तलिखित स्वरूप मौजूद थे।
वेदांती ने कहा कि फौज द्वारा लौटाए गए गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूपों के गायब होने के मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। अपनी रिसर्च के लिए लाइब्रेरी में काफी समय बिताने वाले वेदांती ने कहा कि वह एक-एक स्वरूप को देखकर बता सकते हैं कि यह पहले का है या नहीं?
एसजीपीसी आज कर रहा मीटिंग
दरबार साहिब कांप्लेक्स स्थित महाकवि संतोख सिंह सिख रेफरेंस लाइब्रेरी से दस्तावेज गुम हाेने के मामले को लेकर एसजीपीसी की ओर से सचिव रूप सिंह ने मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में पूर्व सचिव कुलवंत सिंह रंधावा को भी बुलाया गया है जिन्होंने फौज द्वारा लौटाए गए सामान की रिसीविंग पर साइन किए थे।

Related posts

जानिए क्या थी सरदार पटेल की देशी रियासतों के विलय में भूमिका ?

mahesh yadav

सुदीप की गिरफ्तारी से भड़के TMC समर्थक, गृह मंत्रालय ने जताई चिंता

shipra saxena

Balrampur Gangrape- शासन संभालने में सक्षम नहीं CM योगी : मायावती

Aditya Gupta