पंजाब भारत खबर विशेष

दो साल के मासूम की बोरवेल में मौत पर जनहित याचिका, पूछा जिम्मेदार कौन?

punjab borewell fatehvir singh दो साल के मासूम की बोरवेल में मौत पर जनहित याचिका, पूछा जिम्मेदार कौन?

पंजाब। फतेहवीर को बचाने के लिए चलाए गए रेस्कूय ऑपरेशन पर सवाल खड़े करते हुए परमिंदर सेखों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है आखिर किसके वजह से आपरेशन फेल हुआ। वकील विक्रमजीत सिंह और रवि जोशी ने इसमें एनडीआरएफ, पंजाब सरकार, सीएम अमरिंदर सिंह सहित पूरे संगरूर प्रशासन को पार्टी बनाया है।
याचिका में लिखा है कि परिवार को मुआवजा दिया जाए, मुआवजा राशि कोर्ट तय करे और पूरा ऑपरेशन किसकी वजह से फेल हुआ इसका निर्णय किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की नहीं हुई पालना

वकीलों के मुताबिक 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने भी खुले हुए बोरवेलों को लेकर आदेश दिए थे, जिसमें कहा गया था कि इस तरह के बोरवेल के पास फेसिंग की जाए. वहां बोर्ड लगाए जाएं और मुनादी की जाए ताकी कोई हादसा न हो, लेकिन इन आदेशों की पालना नहीं की जाती है. वकीलों के मुताबिक सोमवार को मामले में हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।

Related posts

अमेरिका से ऑर्डनेन्स फैक्ट्री बोर्ड को मिला ये कारतूस बनाने का ऑर्डर, इस साल होगी पूरी सप्लाई

Trinath Mishra

गाड़ी में शराब पीने वाले हो जाएं खबरदार, नहीं तो सजा के साथ भरना पड़ेगा जुर्माना

Sachin Mishra

पीएम मोदी ने देवेंद्र फड़नवीस, अजीत पवार को दी बधाई

Trinath Mishra