Breaking News featured देश

सुदीप की गिरफ्तारी से भड़के TMC समर्थक, गृह मंत्रालय ने जताई चिंता

sudip सुदीप की गिरफ्तारी से भड़के TMC समर्थक, गृह मंत्रालय ने जताई चिंता

नई दिल्ली। रोजवैली चिटफंड घोटाले की सियासी आग थमने का नाम नहीं ले रही और अब ये आग दिल्ली की सियासत तक पहुंच गई है जिस पर गृह मंत्रालय ने चिंता जताई है। खबरों की मानें तो टीएमसी समर्थकों के आक्रामक तेवरों के चलते गृह मंत्रालय काफी गंभीर है और उसने राज्य सरकार से वहां के कानून व्यवस्था की जानकारी ली।

sudip सुदीप की गिरफ्तारी से भड़के TMC समर्थक, गृह मंत्रालय ने जताई चिंता

नोटबंदी के फैसले पर गुस्साई ममता बैनर्जी ने अब सीनियर नेता सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी पर भड़की हुई है जिसके चलते उनके समर्थक भाजपा कार्यालयों पर लगातार हमले कर रहे है और अब ये दंगल दिल्ली तक पहुंच गया है। सुदीप की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी पार्टी के समर्थकों का गुस्से पर सीधे तौर पर भाजपा है और वो अब किसी भी कीमत पर सियासी लड़ाई को जीतना चाहती है। तृणमूल कांग्रेस ने कल जहां कोलकाता में विरोध रैली निकाली तो वहीं कोलकाता के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कार पर हमला किया गया और बाबुल सुप्रीयो का घर भी गुस्साएं समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन का शिकार हुआ।

जानकारी के मुताबिक ये हमले कई जगह किए गए । भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर भी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया जिसमें कई लोगों के घायल हो गए थे। जिसके बाद कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है।

सुदीप की पत्नी ने सीबीआई में दर्ज की शिकायत:-

रोजवैली चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार सुदीप की पत्नी ने सीबीआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि सुदीप को मारने की कोशिश की जा सकती है। ये शिकायत बिधाननगर थाने में दर्ज कराई गई है।

जानिए क्या है रोजवैली मामला?

-सुदीप पर आरोप है कि उन्होंने व उनकी पत्नी व तृणमूल विधायक नयना बनर्जी ने व्यापार बढाने में रोजवैली के प्रमुख गौतम कुंडू की मदद की थी।

-इन दोनो पर रोजवैली के पैसे से विदेश भ्रमण करने का आरोप भी है।

-रोजवैली के प्रमुख गौतम कुंडू से पूछताछ में सीबीआई को जो तथ्य मिले हैं उनके मुताबिक रोजवैली और सुदीप के बीच कई बार आर्थिक लेन-देन भी हुए।

-सुदीप के कुछ रिश्तेदारों को रोजवैली में नौकरी भी दी गई।

Related posts

सीमा पर बढ़ेगी सेना की ताकत, सरकार ने दी असॉल्ट राइफल को मंजूरी

Breaking News

राज्य में 15 लाख दहाड़ी मजदूर पंजीकृत, कोरोना के चलते योगी सरकार दे रही 1000 रुपये की मदद 

Rani Naqvi

न्यूयॉर्क में कोरोना का कहर, गवर्नर ने किया ‘डिजास्टर इमरजेंसी’ का ऐलान

Rahul