featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में BJP के प्रत्याशियों ने किया मतदान

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में BJP के प्रत्याशियों ने किया मतदान

उत्तराखंडः निकाय चुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई।भाजपा मेयर पद के  प्रत्याशी वोटिंग सुनील उनियाल गामा समेत सभी पदों के प्रत्याशियों ने  वोट डाले।सूबे में 84 शहरी निकायों के 23लाख 53 हजार 9 सौ 23 मतदाता हैं।मालूम हो कि प्रदेश के 34 निकायों में जनप्रतिनिध निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। रुड़की, बाजपुर और श्रीनगर के अलावा शेष 84 निकायों में चुनाव के लिए 15 अक्तूबर को अधिसूचना जारी हुई थी। चुनाव से पहले शुक्रवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया था ।

 

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में BJP के प्रत्याशियों ने किया मतदान
उत्तराखंडः निकाय चुनाव में BJP के प्रत्याशियों ने किया मतदान

इसे भी पढ़ेंःअल्मोड़ा जनपद के निकाय चुनाव के नामांकन का दूसरा दिन आज

बता दें कि राज्य में कुल 23,53,923 मतदाता हैं, इसमें 11,33,368 महिला और 12,20,555 पुरुष मतदाता हैं। मेयर और अध्यक्ष के 84 पदों के साथ ही सभी निकायों के कुल 1064 वार्डों के लिए 4,978 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। रविवार को मतगणना के बाद मंगलवार को सभी निकायों के लिए एक साथ मतगणना संपन्न होगी। देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने भी अपना-अपना वोट दिया।

देहरादून जिले की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने अपने पति संग लाइन में लगकर वोट डाला। उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी ने चेताया कि हुडदंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि वह वोट डालने जरूर आएं।

दोनों अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर वोट दें। उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है ताकि निष्पक्ष वोटिंग हो सके। देहरादून नगर निगम के वार्ड 92 आर्केडिया 1-587-टी स्टेट बिल्डिंग और आर्केडिया 2 वार्ड 93 के बूथ संख्या 60। राजकीय पूर्व माध्यमिक में एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी हालांकि जल्द ही सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर मतदान में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी।

महेश कुमार यादव

Related posts

इसरो कल करेगा अब तक का सबसे बड़े प्रक्षेपण

Rahul srivastava

मुंबई हमला: पाकिस्तान ने भारत के मुंह पर मारा तमाचा, हाफिज सईद को किया रिहा

Breaking News

राममंदिरः ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को संघ ने किया चित्रकूट तलब

Shailendra Singh