Breaking News featured देश

इसरो कल करेगा अब तक का सबसे बड़े प्रक्षेपण

isro इसरो कल करेगा अब तक का सबसे बड़े प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा। सोमवार को भारत के इतिहास का एक खास दिन साबित हो सकता है। इसरो सोमवार को अब तक के सबसे बड़े प्रक्षेपण अभियान को अंजाम देगा। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 9:12 पर 320 टन का पीएसएलवी-सी35 आठ उपग्रहों को लेकर रवाना होगा। यह प्रक्षेपण अभियान दो घंटे 15 मिनट में पूरा होगा। इसरो अपने इस अभियान के तहत पोलर उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) राकेट से आठ उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा।

isro

गौरतलब है कि पीएसएल वीपीएसएलवी से प्रक्षेपित होने वाले आठ उपग्रहों में भारत सहित अन्य दूसरे देशों के उपग्रह भी शामिल हैं। जिसमें भारत के तीन, अमेरिका का एक, कनाडा का एक और अल्जीरिया के तीन उपग्रह हैं। पीएसएलवी राकेट का मुख्य उपग्रह भारत का एससीएटीएसएटी-1 है। यह उपग्रह महासागर एवं मौसम संबंधी अनुसंधान के लिए अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है। एससीएटीएसएटी-1 को 720 किलोमीटर पोलर एसएसओ में स्थापित किया जाएगा। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया है कि दो अकादमिक संस्थानों के उपग्रह और पांच विदेशी उपग्रहों को 670 किलोमीटर पोलर कक्षा में छोड़ा जाएगा।

Related posts

धोनी के संन्यास को लेकर साक्षी ने ने की भावुक पोस्ट

Ravi Kumar

मुंबई में बीएमसी चुनाव जारी, 227 सीटों पर डाला जा रहा है वोट

shipra saxena

हार के बाद चाचा ने भतीजे पर कसा तंज, बोले यूपी में हमारी बड़ी जीत

shipra saxena