featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में बागी नेता बने पार्टियों के लिए राह का रोड़ा.

निकाय चुनावः वर्ष 1864 में स्थापित कुमाऊं की सबसे पुरानी पालिकाओं में से एक नगरपालिका अल्मोड़ा की है। निकाय चुनाव में इस बार सरकार से भाजपा को सत्ता पाने की उम्मीद थी। लेकिन भाजपा के दो बागियों ने भाजपा की राह मुश्किल कर दी है। तो कांग्रेस के बागी नेता भी कांग्रेस के विरोध में खड़े होकर पार्टी की जीत में रोड़ा अटका रहे हैं।

 

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में बागी नेता बने पार्टियों के लिए राह का रोड़ा.
उत्तराखंडः निकाय चुनाव में बागी नेता बने पार्टियों के लिए राह का रोड़ा.

इसे भी पढे़ःनिगम चुनावः आप पार्टी ने बदले 14 उम्मीदवार

अल्मोड़ा नगर पालिका में शायद ही कोई मौका रहा होगा जब भाजपा को पालिका में अध्यक्ष के नहीं होने से सत्ता चलाने का मौका मिला हो।लेकिन इस बार उम्मीद थी कि भाजपा को मौका मिलेगा। हालांकि ऐसा बागी नेता नहीं होने देंगे। लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल सब कुछ ठीक-ठाक होने। उन्होंने पार्टी में बगावत होने जैसी किसी भी बात साफ तौर पर पलड़ा झाड़ लिया है।

इसे भी पढे़ःBMC चुनावः किसी भी दो पार्टी के गठबंधन पर फंस रहा पेंच !

अगर कांग्रेस की बात का जाए तो उसको भी उनके बागी ही शक्ति प्रदर्शन कर सत्ता से हटाना चाहते हैं। गौरतलब है कि प्रदेश सचिव ने निर्दलीय नामांकन कर दिया है वहीं एक साथी ने कांग्रेस को धोखा देकर बसपा से नामांकन किया है। इस बारे में कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सभी लोगों का कांग्रेस से लगाव है। पिछले पांच साल में नगरपालिका में जो विकास का काम किया है। उसे देखते हुए पूरी जनता कांग्रेस पर विश्वासजता रही है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस का ही परचम लहरेगा। उन्होंने कहा कि बागियों से नाम वापस लेने की भी अपील करेंगे।

मालूम हो कि 24 हजार मतदाताओं वाली इस पालिका में दो नये वार्ड नए बनाए गए हैं।अध्यक्ष पद के लिए 10 लोगों ने नामांकन किया है। राजनीतिक दलों को उम्मीद है कि उनके बागी नाम की वापसी करेंगे।राजनीतिक हालतों को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार अल्मोड़ा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए मतदान दिलचस्प हो सकता है।

निर्मल उप्रेती

Related posts

स्वयं मंच का मतलब एटीएल यानी एनी टाइम लर्निंग: जावडेकर

piyush shukla

गोरखपुर से लौटे योगी, गोमती रीवर फ्रंट पर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

kumari ashu

CM अरविंद केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, AAP पर ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

piyush shukla