featured उत्तराखंड देश राज्य

अल्मोड़ा जनपद के निकाय चुनाव के नामांकन का दूसरा दिन आज

नई दिल्ली : अल्मोड़ा जनपद की चार निकायों को लिए आज नामांकन का दूसरा दिन हैं. अल्मोड़ा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए एक लोग ने नामांकन किया है जबकि दूसरी तरफ सभासद के लिए 4 लोगों ने नामांकन किया है. वहीं अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो चिनियानौला रानीखेत में अध्यक्ष में कोई नामांकन नही हुआ है, जबकि सदस्य में एक नामांकन हुआ है.

्िु्ु अल्मोड़ा जनपद के निकाय चुनाव के नामांकन का दूसरा दिन आज

सभासद के लिए 13 लोगों के नामांकन

वहीं द्वाराहाट में अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए 4 लोगों ने और सभासद के लिए 13 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। साथ ही भिकियासैण में अध्यक्ष पद के लिए 3 लोगों के नामांकन हुए और सभासद के लिए 13 लोगों के नामांकन हुऐ हैं ।

शोभा जोशी ने भी निर्दलीय नामांकन भरा

आज अल्मोड़ा में पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने भी निर्दलीय नामांकन भर दिया है। शोभा जोशी के समर्थकों ने नारेबाजी कर शोभा जोशी का हौसलाफजाई किया। शोभा जोशी ढ़ोल नगाड़े के साथ जश्न मनाते हुए निर्दलीय नामांकन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शोभा जोशी ने कहा कि इस बार सभी लोग चाहे वह महिलायें हो या फिर नवजवान युवक सभी लोग हमारे साथ हैं। इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि सभी लोग चाहते है कि अल्मोडा का विकास स्वर्गीय विजय जोशी के तर्ज पर हो।

शोभा जोशी ने कहा कि लोगों ने मुझे विश्वास दिलाया है कि इस बार आपको ही चुना जाएगा। शोभा ने कहा कि लोगों को अभी भी हमसे अभी भी उम्मीदें हैं कि जो स्व- विजय जोशी का जो सपना था आप ही उसे पूरा करें।

Related posts

बिहार ने की दूसरे जिले में रहे बिहारियों को वापस बुलाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

Shubham Gupta

गाजियाबाद निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत मानी जा रही है पक्की, डूब सकती है विरोधियों की लुटिया

Breaking News

इस तरह युवाओं को मिलेगा रोजगार,मुख्यमंत्री ने की शुरुआत

sushil kumar