featured यूपी राज्य

यूपी दौरे पर असदुद्दीन ओवैसी, बाराबंकी में नहीं मिली बैठक की अनुमति

AAO1kKQ यूपी दौरे पर असदुद्दीन ओवैसी, बाराबंकी में नहीं मिली बैठक की अनुमति

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार करने के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश दौरे पर है। असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को अयोध्या से चुनावी अभियान की शुरुआत की। और वह आज यानी गुरुवार को बाराबंकी में एक सभा को संबोधित करने वाले थे। 

जिस पर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर बैठक को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। 

साथ ही एआईएमआईएम के सज्जाद हुसैन ने कटरा इमामबाड़ा में जनसभा आयोजित करने के लिए अनुमति मांगी थी। 

एसडीएम सदर नवाबगंज, पंकज सिंह ने बुधवार रात को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सुरक्षा के मद्देनजर अनुमति नहीं दी जा सकती है।

हालांकि प्रशासन ने कटरा बारादरी इलाके में एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष चौधरी फैजुर रहमान के घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ कार्यक्रम की अनुमति दी है।

साथ ही एसडीएम ने कार्यक्रम में 50 से अधिक लोगों को शामिल ना होने की निर्देश भी जारी किए है। 

साथ ही सुल्तानपुर में बुधवार को बैठक को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्षों की मूर्खता के कारण मोदी दो बार प्रधानमंत्री बने।

ओवैसी की यह प्रतिक्रिया अखिलेश यादव और मायावती द्वारा दिए गए पार्टी के लिए वोट बिगाड़ने वाले बयान पर की गई है।

 

Related posts

लखनऊ: कोरोना नियंत्रण के लिए फील्‍ड पर उतरे डीएम, माइक्रो कंटेनमेंट जोन सील  

Shailendra Singh

नाहरगढ़ के किले से लटकी चेतन की लाश को लेकर फोरेंसिक रिपोर्ट का खुलासा

Rani Naqvi

अयोध्या में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ARTO ने बांटे गुलाब के फूल

Shailendra Singh