बिज़नेस

शेयर बाजार: बाजार में सेंसेक्स 58,172 पॉइंट पर और निफ्टी 17,312 पॉइंट पर खुला, जानें शेयर बाजार के ताजे हालात

शेयर बाजार: बाजार में सेंसेक्स 58,172 पॉइंट पर और निफ्टी 17,312 पॉइंट पर खुला, जानें शेयर बाजार के ताजे हालात

वीरवार को शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई। सेंसेक्स 58,172 पॉइंट पर और निफ्टी 17,312 पॉइंट पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 58,160 पर और निफ्टी 30 अंक फिसलकर 17,320 पर कारोबार कर रहा है।

तेजी से बढ़ा कारोबार

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 12 शेयर्स बढ़त के साथ और 18 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें कोटक बैंक और भारती एयरटेल के शेयर करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

 

अफगानिस्तान में तालिबान शासन को चीन और रूस देगा मान्यता ! सरकार से करेगा दोस्ती

बाजार पर रियल्टी और फार्मा शेयर्स दबाव बनाते दिख रहे हैं। एनएसई पर रियल्टी इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत और फार्मा इंडेक्स आधा पर्सेंट की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ टाटा मोटर्स के शेयर 1 प्रतिशत की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना हुआ है।

अमेरिका में आज शेयर बाजार के हाल

इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। डाओ जोंस 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 35,031 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.57 प्रतिशत गिरकर 15,286 और 500 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,514 पर बंद हुआ।

Related posts

रिटायर्ड फौजियों के लिए Amazon लेकर आ रहा नया बिजनेस प्लान

Trinath Mishra

त्योहारी मौसम में भारतीय उपभोक्ताओं की मांग 40 फीसद बढ़ी

bharatkhabar

आज शेयर बाजार में तेजी, सेसेंक्स में 0.76 फीसदी का उछाल

Rahul