featured देश राजस्थान राज्य

नाहरगढ़ के किले से लटकी चेतन की लाश को लेकर फोरेंसिक रिपोर्ट का खुलासा

nahargarh fort padmavati

जयपुर। जयपुर के नाहरगढ़ किले में लटके मिले चेतन सैनी नाम के एक शख्स की मौत पर फोरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। जिसमें चौकाने वाला खिलासा हुआ है। रिपोर्ट में सामने आया है कि चेतन की हत्या नहीं की गई थी। बल्कि उसने आत्महत्या की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि चेतन की लाश के पास किसी दूसरे व्यक्ति के आने का कोई सबूत नहीं मिला है। साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चेतन की लाश के पास जो पत्थर पर फिल्म और ऐतिहासिक पात्र लिखे मिले हैं। वो चेतन ने खुद लिखे थे। फोरेंसिक रिपोर्ट में पाया गया है कि पत्थरों पर लिखे लेख और चेतन की डायरी में लिखी राइटिंग से मैच खाती है।

nahargarh fort padmavati
nahargarh fort padmavati

बता दें कि नाहरगढ़ में पत्थर पर लिखे नारे पूरे होशो हवास में लिखे दिख रहे हैं। चेतन सैनी के शरीर पर चोट का कोई भी ऐसा निशान नहीं मिला है जिससे ये साफ हो सके कि उसके साथ किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती की गई हो।
किसी भी चोट का निशान नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक च्तन ने आत्महत्या की है। चेतन सैनी के शरीर के एक साइड में ही खरोंच के निशान मिले थे। इस पर रिपोर्ट में कहा गया है कि चेतन सैनी को ये खरोंचें किले की दीवार पर चढ़ने के बाद से खुद को फांसी पर लटकाने के दौरान दीवार से रगड़ने के चलते हुए लगी होंगी। चेतन के शरीर का कोई अंग टूटा-फूटा भी नहीं था।

Related posts

भारत में आज लाॅन्च होगा Redmi 9 Power, जानें क्या हैं इसके खास फीचर्स

Aman Sharma

फतेहपुर में रौद्र हो रही यमुना नदी, हाईवे पर पानी पहुंचने से सड़कें जलमग्‍न

Shailendra Singh

देश में अब तक कोरोना के कुल 1397 केस, 1238 एक्टिव केस, 124 हो चुके हैं ठीक 

Rahul srivastava