featured यूपी

अयोध्या में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ARTO ने बांटे गुलाब के फूल

अयोध्या में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ARTO ने बांटे गुलाब के फूल

अयोध्या: उत्‍तर प्रदेश में लोगों को लगातार यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए राज्‍य में सड़क सुरक्षा अभियान गया। अब अयोध्‍या में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अलग अंदाज में जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  यूपी न्यूज: महोबा के एडीएम गायब, मोबाइल बंद, खोजबीन में जुटा प्रशासन

असल में, अयोध्‍या में यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों को सजा के रूप में गुलाब का फूल दिया जा रहा है। यानी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों का न तो चालान काटा गया और न ही उन्‍हें किसी प्रकार का दंड दिया गया, बल्कि उन्‍हें गुलाब का फूल देकर जागरूक किया जा रहा है।

यातायात नियमों का पालन करने की अपील

अयोध्‍या में एआरटीओ नंदकुमार और पुलिस स्‍टेशन इंचार्ज ने यातायात नियम तोड़ने पर लोगों को गुलाब के फूल देते हुए उन्‍हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ लोगों से ट्रैफिक रूल्‍स का पालन करने की भी अपील की गई।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की कोशिश

इस मौके पर ARTO नंदकुमार ने बताया कि, ‘यह काम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। उन्‍हें जागरूक करते हुए कहा जा रहा है कि हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग करें और ओवरस्पीडिंग न करें।’ आपको बता दें कि याताया‍त नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के अयोध्या प्रशासन के इस तरीके की तारीफ हो रही है।

 

बलिया में मनाया गया था सड़क सुरक्षा माह

इससे पहले बीते जनवरी माह में बलिया में पुलिस द्वारा ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ मनाया था। इस दौरान परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करने और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया था। साथ ही सीट बेल्‍ट और हेलमेट न लगाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया था।

Related posts

प्रियंका ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा सरकार ने स्वास्थ्य बजट में की 20 प्रतिशत की कटौती

pratiyush chaubey

लखनऊ में मास्क न पहनने वाले हो जाएं सावधान, नगर निगम कर रहा ये कार्रवाई

Aditya Mishra

“क्या नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से माँग रहे हैं”

rituraj