featured करियर यूपी

UP Board Exams: यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

up board exams

UP Board Exams: यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा अगले महीने यानी फरवरी की 16 तारीख को आयोजित की जाएंगी। इसको लेकर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने छात्रों को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से मिलेगी थोड़ी राहत, इन जगहों में पिघली बर्फ

हालांकि, अभी बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत टाइम-टेबल जारी नहीं हुआ है। यूपी बोर्ड डेट शीट 2023 आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।

321480332 1227347477867245 6637900921072525717 n UP Board Exams: यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

इस साल 10वीं और 12वीं को बोर्ड परीक्षाओं में 58,67,329 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनमें 10वीं के 31,16,458 और 12वीं के 27,50,871 छात्र शामिल हैं। यूपी माध्यमिक या मैट्रिक और यूपी इंटर या यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी।

324755560 837484340672101 9027429507615055363 n UP Board Exams: यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

परीक्षा कॉपियों में बार कोड का होगा प्रयोग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस बार एक और नया प्रयोग करने जा रहा है। पहली बार 10वीं और 12वीं की सभी परीक्षा कॉपियों में बारकोड का प्रयोग किया जाएगा। बार कोड बोर्ड की कॉपियों के हर पेज पर होगा।

321883494 1831196647231701 1530908152531183579 n UP Board Exams: यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट
वहीं बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी गई है। यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में होगी। पहले चरण में 21 जनवरी से 28 जनवरी तक, जबकि दूसरी चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी तक परीक्षाएं होंगी।

Related posts

पतली कमर चाहिए तो डाइटिंग छोड़िए, तनाव पर कीजिए काबू

Yashodhara Virodai

चुनावों के लिए भाजपा की खास रणनीति, प्रधानमंत्री करेंगे पूरे देश में सभा

bharatkhabar

कलाकारों की आर्थिक मदद करेगी संस्कार भारती

Shailendra Singh