featured यूपी

आगरा: व्यापारियों ने सीएम योगी से की यह मांग, पढ़ें पूरी खबर

CM Yogi 1 आगरा: व्यापारियों ने सीएम योगी से की यह मांग, पढ़ें पूरी खबर

आगरा: यूपी में कोरोना काल से तो राहत मिल गई। सरकार ने हफ्ते में पांच दिन सभी को छूट भी दे दी है। लेकिन अब व्यापारी चाहते है कि सरकार साप्ताहिक बंदी भी हटा दे। आगरा जिले में कोरोना का संक्रमण अब ना के बराबर है। यहां के व्यापरियों ने योगी सरकार से शनिवार और रविवार को बंदी हटाने की मांग की है।

व्यापारी ने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि शनिवार और रविरवार को बंदी हटा दी जाए। जिससे व्यापारियों को कुछ फायदा हो सके। लॉकडाउन में दुकाने पुरी तरह से बंद रही थी। जिसका काफी नुकसान व्यापरियों को उठाना पड़ा था।

मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति रमनलाल गोयल ने कहा हमारे यहां रविवार को बंदी रहती है। शनिवार को बाहरी क्षेत्रों के रिटेलरों को डिस्पैच का काम हो जाता है। लेकिन परेशानी होने लगी है। इसी के साथ पीयूष मंगल ने कहा साप्ताहिक बंदी से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकार को अब साप्ताहिक बंदी खत्म कर देनी चाहिए।

यूपी सरकार अब साप्ताहिक बंदी हटाने पर क्या फैसला लेती है यह तो अब समय ही बताएगा। लेकिन अभी सरकार साप्ताहिक बंदी हटाने के मूड़ में नहीं है।

Related posts

भारतीय किसान संघ ने की प्रेस वार्ता, कहा- मांगों को लेकर किसान किसी भी हद तक जाने को तैयार

Rani Naqvi

1993 मुम्बई ब्लास्ट मामले में अबू सलेम समेत 5 दोषियों पर होगा सजा का ऐलान

piyush shukla

पंजाब: बीजेपी ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए, कहां से कौन लड़ेगा चुनाव?

Saurabh