September 15, 2024 7:43 pm
featured यूपी

लव जिहाद: क्रांति सेना का ‘फतवा’, हिंदू महिलाओं को मेंहदी न लगाएं मुस्लिम कलाकार

लव जिहाद: क्रांति सेना का 'फतवा', हिंदू महिलाओं को मेंहदी न लगाएं मुस्लिम कलाकार

मुजफ्फरनगर: लव जिहाद के मुद्दे को लेकर मुजफ्फरनगर जिले में क्रांति सेना नाम के हिंदूवादी संगठन ने हरियाली तीज पर मुस्लिम मेहंदी कलाकारों पर रोक लगा दी। क्रांति सेना ने बाजारों में चेकिंग करके मुस्लिम कलाकारों को भगा दिया। संगठन की दलील है कि मेहंदी लगाने के आड़ में मुस्लिम कलाकार लव जिहाद फैला रहे हैं।

शहर के बाजारों में चलाया गया अभियान

क्रांति सेना ने ऐलान किया था कि, हरियाली तीज के मौके पर बाजार में मुस्लिम मेहंदी कलाकारों को हिंदू महिलाओं के हाथों पर मेहंदी नहीं लगाने दी जाएगी। मुजफ्फरनगर में मंगलवार को पूरे दिन क्रांति सेना ने अपना यह अभियान चलाया। शिव चौक, भगत सिंह चौक, बिंदल बाजार समेत कई बाजारों में क्रांति सेना का दल पहुंचा और दुकानों पर महिलाओं को मेहंदी लगा रहे कलाकारों का धर्म जाना। सेना ने यह सुनिश्चित किया के दुकानों पर मेहंदी लगाने वाले कलाकार मुसलमान नहीं है।

क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने अपील करते हुए कहा कि, मुस्लिम युवकों से न तो मेहंदी लगवाएं और न ही बाल कटवाएं। क्योंकि मुस्लिम युवक बड़ी संख्या में लव जिहाद में शामिल रहते हैं और मेहंदी लगाने की आड़ में वो हिंदू महिलाओं को लव जिहाद के जाल में फंसा सकते हैं।

क्‍यों चला रहे मुहिम?

मनोज सैनी ने बताया कि, हम लोग एक मुहिम चला रहे हैं, जिसके तहत मुस्लिम युवक किसी महिला को मेहंदी न लगाएं। हमने दुकानदारों को पहले ही कहा था कि अपने यहां किसी मुस्लिम लड़के को ना रखें, क्योंकि वो इसकी आड़ में लव जिहाद को अंजाम दे सकते हैं।

पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग

वहीं, शहर काजी तनवीर आलम कहते हैं कि उन्‍होंने क्रांति सेना का नाम पहली बार सुना है। चुनाव नजदीक है और ऐसे संगठन समरसता बिगाड़ने का काम करते हैं। कारोबारी हर जाति-धर्म के हैं और उनमें ग्राहक कभी फर्क नहीं करता। सब मिल-जुल कर रहते हैं। प्रशासन-पुलिस को चाहिए कि ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे।

Related posts

हरियाणा सरकार ने गाँवों में शराबबंदी के लिए प्रस्ताव पारित करने की अवधि बढ़ाई

Trinath Mishra

प्रधानमंत्री मोदी ने दी शिंजो आबे को फिर से पीएम बनने पर बधाई

Rani Naqvi

ठगों ने अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे लाखों रुपये, पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया केस

Aman Sharma