Breaking News featured देश

1993 मुम्बई ब्लास्ट मामले में अबू सलेम समेत 5 दोषियों पर होगा सजा का ऐलान

Abu salem tada court 1993 मुम्बई ब्लास्ट मामले में अबू सलेम समेत 5 दोषियों पर होगा सजा का ऐलान

नई दिल्ली। साल 1993 में मायानगरी मुम्बई में हुए बम धमाकों के मामले में सुनवाई कर रही टाडा कोर्ट आज अबु सलेम सहित 5 के खिलाफ सजा का ऐलान कर सकती है। इस मामले में कोर्ट में बीते 16 जून को अबू सलेम समेत 5 को इस मामले में दोषी पाया था। इस मामले में अबू सलेम के साथ ताहिर मर्चेंट, फिरोज अब्दुल राशिद खान, करीमुल्लाह,रियाज़ सिद्दीक़ी और मुस्तफ़ा दोसा को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने अबू सलेम को इस मामले में आपराधिक साजिश रचने का भी दोषी पाया है। इसके साथ आतंकवाद संबंधित गतिविधियां फैलाने और संलिप्त रहने के मामले में भी दोषी पाया है।

Abu Salem.1 1993 मुम्बई ब्लास्ट मामले में अबू सलेम समेत 5 दोषियों पर होगा सजा का ऐलान

इस मामले में आज इस आरोपियों पर सजा का ऐलान होना है। साल 1993 हुए इन धमाकों के मामले में सीबीआई ने ताहिर मर्चेंट, फ़िरोज अब्दुल राशिद ख़ान, करीमुल्लाह के लिए मौत की सजा का मांगी है। जबकि अबु सलेम और रियाज़ सिद्दीक़ी के लिए उम्रकैद की सजा के लिए कहा है। इस मामले में सुनवाई के दौरान एक आरोपी मुफ्तफा दोसा की मौत हो गई थी। जिसके चलते उसके खिलाफ चल रहे मामले को बंद करना पड़ा था। इस मामले में साल 2006 में पहला और सबसे अहम फैसला आया था। इस मामले में कुल 123 अभियुक्तों में से 100 को सजा सुनाई गई थी। इन अभियुक्तों में फिल्म अभिनेता संजयदत्त भी थे। इस मामले में 23 को बरी कर दिया गया था। इस मामले में याकूब मेमन को फांसी की सजा का ऐलान हुआ था। जिसको साल 2015 में मुम्बई की यरवडा जेल में फांसी दी गई थी।

आज फिर इस मामले में सीबीआई को टाडा कि विशेष कोर्ट के बड़े फैसले की उम्मीद है। इसम मामले में आरोपी अबू सलेम को लेकर सभी की निगाहें हैं। क्योंकि इस मामले में साजिश और आतंकी गतिविधिओं में सलेम की संलिप्तता को लेकर इसका प्रत्यर्पण पुर्तगाल से कराया गया था। तब से सलेम जेल में बंद है। आज इसको लेकर बड़े फैलसे का दिन है । मुम्बई में साल 1993 में हुए बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे, इस धमाके में हजारों लोग घायल हुए थे। करोड़ों की संपत्ति इस धमाके में तबाह हुई थी। इस धमाका का मास्टर माइंड दाउद इब्राहिम है जो कि सूत्रों की माने तो पाकिस्तान में छिपा है।

Related posts

बेड पर करना चाहते हैं बेहतरीन पर्फॉर्मेंस तो अपनाएं ये तरीके

Nitin Gupta

मुकुल रॉय पार्टी से 6 साल के लिए सस्पेंड, थाम सकते हैं बीजेपी का दामन !

Pradeep sharma

हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में टूटा कोरोना का कहर 138 कर्मचारियों को हुआ कोरोना..

Rozy Ali